Delhi School Bomb Threat:
कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे स्कूल मैनेजमेंट के साथ ही छात्रों और अभिभावक परेशानी में है. सूचना पुलिस को मिलते ही पूरा सुरक्षा अमला हरकत में आ गया और संबंधित स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. कुछ महीनों के अंतराल में दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. पूर्व में मिली धमकियां पूरी तरह से फर्जी निकली हैं. तलाशी अभियान में स्कूलों में कुछ भी नहीं मिला था.
ई-मेल के जरिए मिली बम की धमकी –
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दिल्ली दमकल विभाग को अभी तक दो स्कूलों में बम होने की जनकारी मिली है. इसके तत्काल बाद दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि एक स्कूल नजफगढ़ के पास है और दूसरा महरौली इलाके में है. बम की धमकी मिलने वाले स्कूलों की संख्या बढ़ भी सकती है. दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं.
DPS ने टाला आज होने वाला एग्जाम
दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका) की ओर से कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्रों के लिए सर्कुलर जारी किया गया है. इसे अभिभावकों के नाम से जारी किया गया है. इसमें 20 सितंबर 2025 को होने वाले मिड टर्म एग्जाम को टालने की बात कही गई है. सर्कुलर में कहा गया है, ‘कृपया ध्यान दें कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण आज यानी शनिवार 20 सितम्बर 2025 को स्कूल बंद रहेगा. सभी स्कूल बसें और निजी वैन/कैब तत्काल वापस भेजी जा रही हैं. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को लेने के लिए निर्धारित स्टॉप पर मौजूद रहें. निजी वाहन से आने वाले बच्चों के अभिभावक, यदि उन्होंने बच्चों को स्कूल छोड़ा है, तो कृपया स्वयं आकर बच्चों को ले जाएं. आज निर्धारित मध्यावधि परीक्षाएं (Mid Term Exam) स्थगित कर दी गई हैं. नई तिथियों की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी.’
जनवरी से लेकर अगस्त के बीच 100 से ज्यादा स्कूलों को मिल चुकी हैं धमकी-
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं. इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) जैसे संस्थान शामिल हैं.
खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE



