Bangalore: IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद RCB ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन सेरेमनी में स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इसी वजह से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. कर्नाटक सरकार ने पीड़ितों के परिवार को सपोर्ट करने के लिए पैसे दिए, अब RCB ने भी अपनी ओर से बड़ा कदम उठाया है. RCB Cares नाम से एक NGO के माध्यम से पीड़ितों के परिवार को 25 लाख रूपये की मदद करेगें.
RCB देगा पीड़ितों के परिवार को इतनी रकम-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो दिनों पहले ऐलान किया था कि वो RCB Cares नाम से एक नई शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए बताया कि जिन परिवारों ने अपने करीबी खोए हैं, उनकी मदद किसी भी रकम से नहीं हो सकती लेकिन सम्मान के तौर पर वो पीड़ितों के परिवार को 25 लाख रूपये की मदद करना चाहते हैं. यह आर्थिक रूप में एक मदद नहीं है, बल्कि उनकी ओर से एकता और देखभाल का एक वादा है. RCB Cares की भी शुरुआत हुई है, जो लंबे समय तक चलेगा और वो अपने फैंस के लिए इसके द्वारा कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे.
RCB की पहली प्रतिक्रिया-
हादसे के तुरंत बाद आरसीबी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. हालांकि तब मैनेजमेंट की चुप्पी और देरी से प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए गए थे. लेकिन अब, टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ‘RCB Cares’ राहत कोष की शुरुआत का ऐलान किया है. पोस्ट में लिखा गया कि यह चुप्पी असंवेदनशीलता नहीं थी, बल्कि दुख और शोक का प्रतीक थी. फ्रेंचाइजी ने कहा कि इस हादसे ने उन्हें सीखने और सोचने का मौका दिया और अब उन्होंने इसे एक सार्थक कदम में बदलने का फैसला लिया है.
सोशल मीडिया पोस्ट में आरसीबी ने लिखा “उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया. तब से हम सिर्फ शोक मना रहे थे और सुन रहे थे. लेकिन अब हमने कुछ ऐसा बनाने का संकल्प लिया है जो हमारे प्रशंसकों के साथ खड़े होने और उनकी मदद करने में काम आए. इसी तरह ‘RCB Cares’ की शुरुआत हुई. यह सिर्फ एक प्रतिक्रिया नहीं बल्कि सार्थक कार्रवाई का मंच है.”
11 लोगों की मौत, करीब 56 लोग बुरी तरह घायल-
IPL की ट्रॉफी जीतना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़ी बात थी. उन्होंने बहुत शॉर्ट नोटिस पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन का आयोजन करने का प्लान बनाया. उनके पास सुरक्षा बल की कमी थी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस नहीं थी. इसके अलावा उम्मीद से ज्यादा फैंस जमा हो गए. इसी के चलते भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हुई. करीब 56 लोग बुरी तरह घायल भी हुए थे. कर्नाटक सरकार ने इसका जिम्मेदार RCB समेत इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को बताया था.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live