Rajya Sabha Election: पंजाब और जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव, 2021 से खाली हैं जम्मू-कश्मीर के 4 पद

Rajya Sabha Bypolls Announced: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा उपचुनाव की घोषणा की है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है.…

Rajya Sabha Bypolls Announced:

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा उपचुनाव की घोषणा की है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. पंजाब की 1 और जम्मू-कश्मीर की 4 खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर 2025 को होंगे. पंजाब में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी, वहीं जम्मू-कश्मीर में 4 सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं.

पंजाब में खाली सीट-

पंजाब में लुधियाना पश्चिम से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का जनवरी 2025 में देहांत हुआ था, जिस पर 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ था, जिसमें राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जीत हुई थी. विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से यह सीट खाली हैं. संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को पंजाब से राज्यसभा में भेजाने की चर्चा तेज थी. अरविंद केजरीवाल हाल ही में सांसद बनने से इनकार करते हुए राज्यसभा में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया.

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीटों पर यह उपचुनाव लंबे समय से लंबित था. फरवरी 2021 से रिक्त पड़ी इन सीटों के भरने के साथ राज्यसभा में केंद्रशासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व फिर से तय होगा.

ये रहेगा शेड्यूल-

चुनाव आयोग ने 22 सितंबर 2025 को उपचुनाव की घोषणा की है और उपचुनाव का नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी होगा. नामांकन 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. 24 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी और चुनाव परिणाम घोषित होगा.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *