Rahul GAndhi: हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे राहुल गांधी, फुट-फुट कर रोया परिवार, राहुल ने की न्याय की मांग

Rahul Meets Victim Family: यूपी के फतेहपुर जिले में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह रायबरेली के ऊंचाहार में…

Rahul Meets Victim Family:

यूपी के फतेहपुर जिले में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह रायबरेली के ऊंचाहार में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार से काफी देर तक मुलाकात की. इस दौरान हरिओम के परिजन राहुल से मिलकर भावुक हो गए. बेटे हरिओम को खोने के बाद परिवार सदमे में है. राहुल गांधी के कानपुर पंहुचने पर पुलिस ने काफिले को रोक लिया था. पुलिस का कहना था कि परिवार हरिओम के परिवार ने राहुल गांधी से मिलने से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन कुछ देर बाद बातचीत के बाद उन्हें मिलने दिया गाया.

राहुल ने परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं परिवार से मिलूं या ना मिलूं. लेकिन न्याय तो मिलना चाहिए. राहुल का कहना था कि परिवार ने बताया है कि आज सरकार के लोगों ने धमकाया है.

धमका कर वीडियो बनवाया है. राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों का हाथ अपने हाथ में थामा. मार्मिक मुलाकात के दौरान राहुल ने हरिओम के पिता को गले भी लगाया. कांग्रेस नेता के सामने हरिओम की मां फूट-फूटकर रोने लगीं. इस पर राहुल ने उनका हाथ थामकर ढांढस बंधाया. राहुल गांधी ने हरिओम के पिता का न केवल हाथ थामा बल्कि उन्हें गले भी लगाया. हरिओम की मां के सामने भी राहुल गांधी भी भावुक हो गए.

हरिओम की मां राहुल के सामने फफक पड़ीं. बेटे की मौत पर दुख जताया. कांग्रेस नेता ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें शांत कराया. इस दौरान राहुल गांधी ने परिवार को न्याय दिलाने और हर कदम पर उनका साथ देने का आश्वासन दिया.

हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है’-

राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि, अपराध इस परिवार ने नहीं किया, अपराध इनके खिलाफ किया गया है और लग ऐसा रहा है कि यह लोग अपराधी हैं. इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है. ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं. हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है. उसकी हत्या की गई है. हम केवल न्याय मांग रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हम केवल न्याय मांग रहे हैं… पूरे देश में दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार, हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए. जो अपराधी हैं उनके ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए.

बर्बरता से पिटने के कारण हुई थी मौत-

यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में 2 अक्तूबर को चोर समझकर भीड़ ने बर्बरता से हरिओम वाल्मीकि की पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. पिटाई के दौरान हरिओम ने अपना नाम और पता भी बताया था. इसके अलावा अंतिम सांसों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी लिया था. जिसके बाद इस मुद्दे ने बड़ा सियासी रूप ले लिया.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *