Punjab:‘वारिस पंजाब दे’ का मुखी अमृतपाल सिंह साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गया है. अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर ने इस बात का खुलासा किया है.बता दें कि अमृतपाल सिंह ने पत्नी के माध्यम से भारत व पंजाब सरकार के आगे कुछ मांगें रखी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर का कहना है कि वो हर हफ्ते डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से मिलने के लिए जाती है. अमृतपाल ने खुलासा किया है कि जेल में उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है. और ना ही उन्हें डिब्रूगढ़ जेल से फोन करने की अनुमति दी जाती है, जिसकी वजह से वो भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
वकीलों से भी नहीं हो रही बातचीत
किरणदीप कौर ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से उन्हें फ़ोन की सुविधा दे दी जाए तो उन्हें हर हफ्ते 20-25 हजार खर्च करके असम नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि हर परिवार यह खर्च नहीं कर सकता.इसके अलावा फोन की सुविधा नहीं मिलने के कारण वकीलों से बात भी नहीं हो पाती है जिस कारण सिख कैदी अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं. इससे केस लड़ने में काफी बाधा आती है और सही-गलत का पता नहीं चल पाता.
मानसिक समस्या से जूझ रहा अमृतपाल
किरणदीप कौर ने बताया कि जेल में खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी नहीं है. कभी दाल सब्जी में नमक नहीं डालते तो कभी रोटी में तम्बाकू मिला होता है, जो खाने लायक नहीं होता.सिख कैदी जेल के लोगो को अपनी बात नहीं समझा पते हैं क्योंकि वो लोग पंजाबी नहीं समझते हैं और आगे से जवाब मिलता है, समझ नहीं आया.सिखों को अपनी बात रखने के लिए कोई ट्रांसलेटर भी उपलब्ध नहीं करवाया गया.ऐसे में अमृतपाल और उसके साथी मानसिक समस्याओं से जूझ रहे है. जिससे सेहत पर काफी फर्क पड़ रहा है.किरणदीप कौर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें जल्द इन मुद्दों का समाधान करना चाहिए.


