Punjab Medical Tourism: पंजाब बनेगा मेडिकल हब: पंजाब को 900 करोड़ का तोहफा, 2500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

Punjab Healthcare Investment: हेल्थकेयर ने मोहाली में अपने कैंपस के विस्तार के लिए 900 करोड़ का ऐलान किया गया है. पंजाब को रंगला, सेहतमंद और…

Punjab Healthcare Investment:

हेल्थकेयर ने मोहाली में अपने कैंपस के विस्तार के लिए 900 करोड़ का ऐलान किया गया है. पंजाब को रंगला, सेहतमंद और भविष्य के लिए तैयार बनाने की मुहिम में एक बड़ा कदम उठाते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर ने मोहाली में अपने कैंपस के विस्तार के लिए 900 करोड़ का एलान किया है. इससे पंजाब मेडिकल, रोज़गार और आधुनिक सुविधाओं का नया गढ़ बन रहा है. कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि इस निवेश के तहत 400 से अधिक नए बेड्स जुड़ेंगे और इसे 13.4 एकड़ में फैला कर विश्वस्तरीय उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बनाया जाएगा. इससे पंजाब मेडिकल, रोजगार और आधुनिक सुविधाओं का नया गढ़ बन रहा है.

2500 से ज़्यादा लोगों को रोज़गार –

प्रदेश सरकार की सक्रियता, मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की दूरदृष्टि और मज़बूत नेतृत्व के चलते, फोर्टिस का यह अभूतपूर्व निवेश प्रदेश के युवाओं के लिए 2,200 से अधिक नई नौकरियां और हजारों अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर लेकर आएगा. यह परियोजना सीधे-सीधे 2500 से ज़्यादा लोगों को रोज़गार देगी, जिससे पंजाब के युवाओं को भविष्य की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दमदार शुरुआत मिलेगी.

पंजाब को हेल्थ और मेडिकल का ग्लोबल हब बनाने का निश्चय-

इस विस्तार में अत्याधुनिक ICU, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, अंग प्रत्यारोपण, रोबोटिक सर्जरी, और 40 से ज़्यादा सुपरस्पेशलिटी सुविधाएँ शामिल होंगी. मौजूदा फोर्टिस कैंपस पहले ही 375 बेड्स और 194 ICU बेड्स सहित, क्षेत्र में उच्चतम क्वॉलिटी की सेवाएं दे रहा है. राज्य सरकार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की मज़बूत साझेदारी (Public–Private Partnership) के ज़रिये, पंजाब को हेल्थ और मेडिकल का ग्लोबल हब बनाने का निश्चय कर लिया है. इस विज़न के तहत न केवल मोहाली, बल्कि लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और अन्य ज़िलों में भी मल्टी–स्पेशलिस्ट अस्पतालों की शुरुआत की गई है, ताकि हर नागरिक को उनके घर के पास बेहतरीन चिकित्सा मिले.

“Sehatmand, Rangla Punjab” योजना के तहत निवेश-

फोर्टिस हेल्थकेयर ने 2013 से अब तक पंजाब में 1,500 करोड़ से भी अधिक का निवेश किया है और राज्यभर में आधुनिक, विश्वस्तरीय अस्पतालों का नेटवर्क बनाया है. लुधियाना में 259 बेड वाले सुपरस्पेशलिटी कैंपस, अमृतसर और जालंधर में भी अग्रणी स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही है. यह निवेश योजना पंजाब के “Sehatmand, Rangla Punjab” विजन को धरातल पर उतारने का प्रमाण है -जहाँ हर नागरिक को समय पर, सुलभ और उम्दा स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो. स्वास्थ्य मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने कहा, “पंजाब सरकार हेल्थकेयर में संपूर्ण परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के नागरिकों को वैश्विक स्तर की सुविधाएँ देने के लिए लगातार निवेश और सुधार कर रही है.

सीधा लाभ आम लोगों को-

पंजाब सरकार द्वारा हॉस्पिटल PPP एक्ट पास करने के बाद, प्रदेश में निजी और सरकारी सहयोग से कई पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू हो रहे है, जिससे चिकित्सा संसाधन, नई तकनीकी, और डॉक्टरों की उपलब्धता बेहतर हुई है. इसका सीधा लाभ आम लोगों को फ्री या सस्ती सेवाओं के रूप में मिलेगा. इस मेडिकल हब के विकास से न सिर्फ मोहाली बल्कि पूरे पंजाब को मेडिकल टूरिज़्म में नई पहचान मिलेगी, और आने वाले वर्षों में पंजाब हेल्थकेयर इनोवेशन का नायक बनेगा. फोर्टिस के इस निवेश के चलते पंजाब नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े और रणनीतिक रूप से अहम हेल्थकेयर सेंटर के तौर पर उभरेगा.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *