Pakistan Train Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में फिर बम धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन, जानिए किसाने ली हमले की जिम्मेदारी?

Pakistan Jaffar Express Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को दूसरी बार निशाना बनाया गया है. ट्रेन को टारगेट करते हुए बम धमाका…

Pakistan Jaffar Express Bomb Blast:

पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को दूसरी बार निशाना बनाया गया है. ट्रेन को टारगेट करते हुए बम धमाका किया गया है. धमाके से ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं. बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने जिम्मेदारी ली है. जिस वक्त ट्रेन को निशाना बनाया गया उस वक्त वह पेशावर की ओर जा रही थी. जाफर एक्सप्रेस को इससे पहले भी निशाना बनाया गया था और इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था.

पांच डिब्बे पटरी से उतरे-

यह हादसा सुल्तान कोट के पास उस वक्त हुआ, जब पटरी पर लगाया गया विस्फोटक उपकरण (IED) जोरदार धमाके से फट गया. धमाका इतना तेज था कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, वहीं चश्मदीदों के अनुसार धमाके के बाद फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं.
हमले के बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रेल सेवा फिलहाल उस रूट पर अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि विस्फोटक कहां और कैसे लगाया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला पहले से प्लांट किए गए बम से किया गया था.

बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे-

बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा , हम शिकारपुर-बीआरजी में जाफर एक्सप्रेस पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं. आज, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के स्वतंत्रता सेनानियों ने शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट में रिमोट-कंट्रोल IED विस्फोट के साथ जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया.ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे. विस्फोट के कारण कई सैनिक मारे गए और घायल हो गए, और ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. BRG इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और घोषणा करता है कि बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे.

सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी-

जानकारीके मुताबिक, बम धमाके के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की है. पटरियों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है. क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है.

इससे पहले 7 अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी बाल-बाल बच गई थी, जहां पटरी के पास रखा गया बम रेलगाड़ी के गुजरने के तुरंत बाद फट गया था. एक अन्य घटना में 4 अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने इंजन को टारगेट करते हुए फायरिंग की थी. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *