Pakistan Bombing: रात के अंधेरे में पाकिस्तानी के खैबर पख्तूनख्वा में की भीषण बमबारी, 30 की मौत मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे

Pakistan Army Bombs Own People: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में बीती रात एक दुखद घटना घटी. इस इलाके में बम गिरने से 30 लोगों…

Pakistan Army Bombs Own People:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में बीती रात एक दुखद घटना घटी. इस इलाके में बम गिरने से 30 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तानी आर्मी ने ही (केपी) प्रांत में भीषण बमबारी की है. पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की केपी के खैबर जिले में रविवार रात की गई एयर स्ट्राइक की. मरने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं इन हमलों में 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना ने इस हमले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने किए हमले-

एएमयू टीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने हमले किए. इससे कई घर गिर गए और घरों में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोग और बचाव दल हमले के करीब 10 घंटे बाद, सोमवार दोपहर तक भी मलबे के नीचे शवों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.

लोगों ने खुद आसमान से गिरते देखे बम-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देररात लोग नींद के आगोश में थे. अचानक आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाज आई. जोरदार आवाज से नींद खुली और बाहर निकलकर देखा तो ऊपर से नीचे कुछ गिरते हुए देखा. वह बम था, जिसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. यह बम गांव के बाहर गिरा था, लेकिन बम गिरते देखकर लोग भागने लगे. इस बीच एक के बाद एक कई बम गिरे और कई घरों में आग लग गई. सारी रात चीख पुकार मची रही. सुबह घरों का मलबा और लाशें बिखरी मिलीं. स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने आकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

सेना ने नरसंहार किया गिराए 6 बम-

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्षेत्र के लोगों ने इसे पाक सेना का खैबर पख्तूनख्वा में क्रूर नरसंहार करार दिया है. खासतौर से मत्रे दारा गांव में कहर बरपा है. यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. रात के 2 बजे पाकिस्तानी वायु सेना ने तिराह घाटी में स्थित इस गांव पर JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए हैं. इससे घर मलबे का ढेर बन गए और गहरी नींद में सोया गांव लाशों के ढेर से पट गया.

यह हमला पाकिस्तानी सेना के कथित ऑपरेशन का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें पिछले तीन हफ्तों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पिछले तीन हफ्तों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, हकीकत यह है कि यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ खिलाफ नहीं, बल्कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हो रहा है. आम लोगों के घर बमबारी के निशाने पर आ रहे हैं और बेगुनाह नागरिक अपनी जान गंवा रहे हैं.

मानवाधिकार आयोग ने की हमले की निंदा-

पाकिस्तान की सरकार ने अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मानवाधिकार आयोग ने हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं अपने ही देश में एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की सरकार ने हालात दुनियाभर को बयां कर दिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान के अंदरुनी हालातों से पूरी दुनिया वाकिफ है. पाकिस्तान में एक ओर जहां महंगाई का आलम है, वहीं सरकार और सेना के बीच तकरार है, जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी देखने को मिला था.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *