New Appointment: केंद्र सरकार ने की बड़ी नियुक्ति, प्रवीण कुमार ITBP के नए DG नियुक्त, प्रवीर रंजन बने CISF के महानिदेशक

ITBP/CISF DG Appointments: आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किए गए. उनके साथ ही आईपीएस प्रवीर रंजन केंद्रीय औद्योगिक…

ITBP/CISF DG Appointments:

आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किए गए. उनके साथ ही आईपीएस प्रवीर रंजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति की गई. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी. गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक ज्ञापन जारी किया है. गृह मंत्रालय ने प्रवीण कुमार और प्रवीर रंजन के नामों के प्रस्ताव को भेजा था, जिसे मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है.

प्रवीण कुमार ITBP के महानिदेशक के पद पर नियुक्त –

आईपीएस प्रवीण कुमार वर्तमान में विशेष निदेशक, खुफिया ब्यूरो (IB)के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें ITBP के महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रवीण कुमार 30 सितंबर 2030 को नियुक्ति लेगें. यह नियुक्ति राहुल रसगोत्रा के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने पर की गई है. कुमार 1993 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह 30 सितंबर को आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) पद से रिटायर होने वाले राहुल रसगोत्रा ​​का स्थान लेंगे.

वीर रंजन CISF के महानिदेशक नियुक्त – 

प्रवीर रंजन वर्तमान में विशेष महानिदेशक, CISF के रूप में कार्यरत हैं. अब वे CISF के महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं. प्रवीर रंजन पदभार ग्रहण करने की तिथि से 31 जुलाई 2029 तक, अर्थात उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बने रहेंगे. राजविंदर सिंह भट्टी के 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने पर प्रवीर रंजन डीजी बनाए गए. एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजन वर्तमान में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) के रूप में कार्यरत हैं.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *