Mohali Gym Owner Shooting:
मोहाली में देर रात पौने चार बजे कजहेड़ी में होटल के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, गोलियां एक जिम मालिक विक्की पर चली हैं. इससे पहले उस पर मोहाली में भी फायरिंग हुई थी. विक्की गाड़ी में बैठा था. बाइक पर आए दो युवकों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की. गोलियां विक्की की टांगों पर लगी है. विक्की का फेज-2 में आटा चक्की के ऊपर जिम है. घायल विक्की को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मामला पुरानी रंजिश का है.
होटल पर 10 राउंड फायरिंग –
होटल विक्की के दोस्त बीरू का है. आरोपियों ने मोहाली में विक्की पर फायरिंग के बाद चंडीगढ़ में बीरू के होटल पर गोलियां चलाई. होटल पर 10 राउंड फायरिंग हुई है. वहीं विक्की को चार गोली लगी हैं. फायरिंग में दो लोगों पर शक जताया जा रहा है. एक से पुरानी रंजिश थी. दूसरे के साथ बस स्टैंड की पार्किंग और होटल चलाने को लेकर विवाद चल रहा था. इसमें दूसरे पक्ष का आरोपी बुडैल जेल में है. वहीं सूत्रों के अनुसार जेल में बैठे एक गैंगस्टर के कहने पर फायरिंग करवाई गई है.


