Missing in Chandigarh :
यूटी चंडीगढ़ के आईटी पार्क थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना आईटी पार्क पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता अनिल पुत्र जयपाल निवासी गांव किशनगढ़, चंडीगढ़ ने बताया कि उसकी पत्नी निधि यादव 14 सितंबर 2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई. परिवार ने अपनी ओर से तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. शिकायतकर्ता ने संदेह जताया है कि युवती अपने रिश्तेदार उरकेश के साथ हो सकती है, जिसका मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया है.
युवती का हुलिया
नाम: निधि यादव पत्नी अनिल
आयु: 22 वर्ष
कद: 5 फीट
रंग: गोरा
भाषा: हिंदी बोलती हैं
पहचान चिह्न: दाहिने हाथ पर “Nidhi Yadav” का टैटू
आखिरी बार पहना हुआ पहनावा: काली साड़ी और पैरों में सैंडल
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि युवती की गुमशुदगी संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है. पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को निधि यादव के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत नज़दीकी पुलिस थाने या आईटी पार्क थाना चंडीगढ़ से संपर्क करे.



