Ludhiana Verka Plant Blas:
लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में विस्फोट हो गया. इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट एयर हीटर में गैस बनने से हुआ. जिसके बाद आग लग गई. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. वेरका प्लांट प्रबंधन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एयर हीटर सेक्शन में हुआ ब्लास्ट-
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा प्लांट के एयर हीटर सेक्शन में हुआ, जहां अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. धमाके की गूंज से फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वेरका प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सराभा नगर के एसएचओ आदित्य शर्मा पुलिस टीम सह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में एयर हीटर में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट होने की आशंका है.
घायलों की पहचान-
कलुवंत सिंह, कुनाल जैन, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है. इनमें से कुनाल जैन की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. फिलहाल पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. वहीं, हादसे के बाद प्लांट में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. शुरुआती जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है.


