Bus Fire In Rajasthan:
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को हुआ भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जोधपुर जा रही एक निजी बस अचानक आग का गोला बन गई. कुछ ही पलों में बस पूरी तरह से लपटों में घिर गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए. इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. जिसमें एक परिवार के 5 लोग भी शामिल है. घटना पर सीएम और प्रधानमंत्री ने गहरा दुख जताया है.
कुल 57 लोग थे सवार –
बस में कुल 57 यात्री सवार थे. हादसे के बक्त ही 19 गंभीर रूप से झुलसे थे. इन यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया था, जिनमें से अधिकांश की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. एक अन्य की मौत के साथ आंकड़ा 20 पंहुच गया है. तीन घायलों का इलाज जैसलमेर में जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक एसी यूनिट में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया.
शॉट सर्किट की बजह से कुछ ही पल में बस हो गई खाक-
पुलिस के अनुसार, बस में कुल 57 यात्री सवार थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा.
हादसे के बलि चढ़ा पूरा परिवार-
जैसलमेर के गोला-बारूद डिपो में काम करने वाले महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार इस बस हादसे में खत्म हो गया. महेंद्र जोधपुर के बालेसर के लावारान शेतरावा के रहने वाले थे और फिलहाल जैसलमेर के इंद्रा कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे. हादसे में महेंद्र मेघवाल, उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा खत्म हो गए. मृतकों के नामों की सूची डीएनए जांच के बाद ही जारी होगी.
प्रशासन ने संभाली स्थिति-
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम, एएसपी कैलाशदान जुगतावत और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प डेस्क जारी की है ताकि परिजनों को जानकारी दी जा सके. मौके पर बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी हैं.
गंभीर घायलों से मिलने पहुंचे सीएम-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सेना क्षेत्र और मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के साथ घटनास्थला का जायजा लिया. इसके बाद बस हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीजों से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्पेशल फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे.
उन्होंने यहां हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीजों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घायल के परिजन को अस्पताल में ठहरने, भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
पीएम ने की मृतकों को 2-2 लाख की घोषणा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुखद घटना से व्यथित हैं. प्रधानमंत्री ने साथ ही राहत की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.





