iPhone 17 Series Sale:
भारत में आज से iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर्स के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. कई कस्टमर्स तो महाराष्ट्र के बाहर से यहां पहुंचे, जिससे साफ है कि भारत में एप्पल आईफोन का जुनून लगातार बढ़ रहा है. इस बीच मुंबई में एक स्टोर में हाथआपाई भी हुई.
भीड़ के बीच अफरा-तफरी का माहौल –
मुंबई में भी एप्पल के स्टोर के बाहर भी लोगों का हुजूम देखने को मिला. यहां पर बीकेसी स्टोर के बाहर भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. यहां पर भीड़ के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि बीकेसी जियो सेंटर स्टोर के बाहर कुछ लोगों में हाथापाई भी हुई. इस कारण वहां पर सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान एक खरीरादार मनोज ने कहा कि मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं. सुबह पांच बजे से इंतजार कर रहा.
रात 12 बजे से कतार में खड़े लोग-
दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में भी लोग लंबी कतार में खड़े दिखे. साकेत में लोग आईफोन 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए. भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. बता दें कि ये फोन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, और पुणे स्थित एप्पल के आधिकारिक स्टोर्स पर उपलब्ध है. इसके साथ ही कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से भी इसको खरीदा जा सकता है.
आईफोन 17 Series की कीमत
आईफोन 17 स्टैंडर्ड: 82,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो की शुरूआती कीमत: 1,34,900 रुपये
आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत: 1,49,900 रुपये
आईफोन 17 Air शुरूआती कीमत: 1,19,900 रुपये
खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE



