IND vs PAK Match Boycott:
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा. सोशल मीडिया पर इसका बहुत विरोध भी कर रहे हैं. क्योंकि, पाकिस्तान के पुलवामा हमले और ऑरेश्न सिंधुर के बाद से पाकिस्तान से रिश्ते खराब है. इस पर जहां भाजपा मैच के पक्ष में तर्क दे रहे हैं वहीं विपक्षी दलों के अलावा अन्य लोंग इसका विरोध कर रहे है. इसी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दलीप घोष ने मैच के पक्ष में कुछ कारण वहीं मैच पर ओवैसी बोले सरकार पर निशाना साधा है.
ओवैसी बोले- ‘जब ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो…’
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर एआईएमआईएम के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा एक ही सवाल है कि जिस पाकिस्तान ने पहलगाम में हमारे 26 लोगों को मज़हब पूछकर गोली मारी, तुम में इतनी ताक़त नहीं है कि तुम उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेल सकते. मैं भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब आपने कहा कि ख़ून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते, तो एक क्रिकेट मैच से बीसीसीआई को कितने पैसे आएंगे, दो हज़ार करोड़? तीन हज़ार करोड़? ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि 26 लोगों की जान की क़ीमत ज़्यादा है या पैसे ज़्यादा ज़रूरी हैं.
मैच को लेकर विपक्षी दलों के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा-
दिलीप घोष ने कहा, मैच तो कांग्रेस के ज़माने में भी होता था. कुछ लोग क्रिकेट के साथ राजनीति करते हैं. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट होता है तो उनका देशप्रेम जाग जाता है. यहां पर सालों-साल पाकिस्तान के कलाकार आकर नाच-गाना करते रहे, पैसा कमाते रहे. ये लोग पाकिस्तान घूमकर आए. उस समय ख़ूब दोस्ती थी, तब कुछ नहीं बोले. आज अचानक क्यों?
अनुराग ठाकुर ने बताया
अनुराग ने बताया कि भारत बहुराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का सामना क्यों करता रहता है. उन्होंने कहा, जब ACC या ICC द्वारा मल्टीनेशनल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए उनमें भाग लेना एक मजबूरी और अनिवार्यता बन जाती है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा, उन्हें मैच छोड़ना होगा और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे. हमने सालों से यह निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान भारत पर आतंकवादी हमले बंद नहीं करता, तब तक भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा.
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना समेत कई विपक्षी दल पाकिस्तान के साथ भारत के मैच का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाना है. पहलगाम हमले के बाद पहली बार दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी.