India vs Pakistan: एशिया कप भारत की शानदार जीत! जानिए क्यों टीम इंड़िया ने नहीं ली ट्राफी और सुर्यकुमार का अपनी फिस किसे देने का किया एलान?

Asia Cup 2025 Winner India: एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम…

Asia Cup 2025 Winner India:

एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम एशिया कप के सभी मुकाबलों में विजयी रही है. लेकिन, भारत- पाक के हर मैचों की तरह इस बार भी खेल की चर्चा की जगह और ही घटनाएं चर्चा में रही. इसमें मैच के बाद भारतीय टीम का बिना ट्राफी लिए के सैलिब्रेशन से लेकर पीएम के ट्वीट और भारतीय टीम का नए तरिके का सैलिब्रेशन और एसीसी के चेयरमैन द्वारा ट्राफी को अपने साथ होटल ले गए. मैच के बाद सूर्यकुमार ने मीडिया को बताया कि अपनी मैचों की राशी भारतीय सेना को देंगे.

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया. नक़वी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बाद में कहा कि खिलाड़ियों ने यह फ़ैसला पहले से ही किया था.

147 रनों का था लक्ष्य-

मैच में पाकिस्तान का 147 रनों का लक्ष्य भारत ने 19.4 ओवर में पाँच विकेट खोकर हासिल किया. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए और शिवम दुबे ने 33 रनों का योगदान दिया. लेकिन भारत की जीत से ज़्यादा चर्चा इस बात की हुई कि भारतीय खिलाड़ी मंच पर ट्रॉफ़ी लेने नहीं पहुँचे.

भारतीय टीम न तो पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेगी और न ही ट्रॉफ़ी उठाएगी

जीत के बाद होने वाला पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व न्यूज़ीलैंड ऑलराउंडर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारतीय टीम न तो पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेगी और न ही ट्रॉफ़ी उठाएगी. इसके बाद बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी स्वीकार नहीं करने का फ़ैसला लिया है.

ट्राफी न लेने का विवाद-

तिलक वर्मा (मैन ऑफ द मैच), अभिषेक शर्मा (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) और कुलदीप यादव (एमवीपी) अपने-अपने व्यक्तिगत पुरस्कार लेने के लिए मंच पर ज़रूर पहुँचे. लेकिन उन्होंने मोहसिन नक़वी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. रॉयटर्स के मुताबिक़, मोहसिन नक़वी मंच पर मौजूद अकेले ऐसे शख़्स थे, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए तालियाँ तक नहीं बजाईं. एसीसी और स्टेडियम प्रबंधन यह तय करने की कोशिश कर रहे थे कि विजेता टीम को ट्रॉफ़ी कौन देगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ अचानक ही समारोह रुक गया और आयोजकों ने ट्रॉफ़ी को ड्रेसिंग रूम में ले जाकर रख दिया. भारत ने ट्रॉफ़ी तो नहीं ली, लेकिन मैदान पर खिलाड़ियों ने जीत का जश्न अपने अंदाज़ में मनाया.

प्रधानमंत्री मोदी का पोस्ट, मोहसिन नक़वी का जवाब

भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर टीम को बधाई दी. उन्होंने अपने पोस्ट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र किया.
प्रधानमंत्री ने लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है – भारत जीतता है. हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई. भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था.
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही भारत की पाकिस्तान के हाथों मिली बेइज़्ज़ती की हार को दर्ज कर चुका है और कोई क्रिकेट मैच उस सच को नहीं बदल सकता. युद्ध को खेल में घसीटना निराशा और खेल भावना का अपमान है.

हम इसके हक़दार थे-सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने इसे टीम का सामूहिक फ़ैसला बताया. वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बातचीत में साफ़ कहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के नेता और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किया है और इस पर आईसीसी सम्मेलन में आधिकारिक विरोध दर्ज कराया जाएगा. सुर्यकुमार ने कहा कि, वो भी ऐसी ट्रॉफ़ी जिसे मेहनत से जीता गया हो. मेरा मानना है कि हम इसके हक़दार थे. मैं और कुछ नहीं कह सकता, मैंने अपनी बात साफ़ कर दी है. अगर आप मुझसे ट्रॉफ़ियों के बारे में पूछते हैं, तो मेरी ट्रॉफ़ियां मेरे ड्रेसिंग रूम में हैं. मेरे साथ मौजूद सभी 14 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ़ ही असली ट्रॉफ़ियां हैं.

सूर्यकुमार ने पत्रकार को दिया करारा जाबाव-

जब एक पत्रकार ने सूर्यकुमार को पूछा कि मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला आधिकारिक था या नहीं, तो सूर्यकुमार यादव ने कहा, यह फ़ैसला हमने मैदान पर ही लिया, हमें किसी ने नहीं बोला ऐसा करने के लिए. आप जब पूरे टूर्नामेंट में इतना अच्छा खेलते हैं और जीत गए तो ट्रॉफ़ी डिज़र्व करते हैं या नहीं? आप ही बताओ?

Suryakumar Yadav Donation Army: भारतीय सेना को देना चाहता हूं सभी मैचों की फीस: सूर्यकुमार

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप के सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को दान करेंगे. सूर्यकुमार ने यह एलान पाकिस्तान से एशिया कप फाइनल जीतने के बाद किया है.
पाकिस्तान को हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूं. हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार समारोह में भारत ने अपने पदक और ट्रॉफी नहीं ली, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों में निराशा देखने को मिली।.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *