India vs Pak Super 4: विवादों के बाद आज भारत-पाक की टीमें फिर आमने-सामने, एशिया कप सुपर-4 में आज होगा मुकाबला

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super 4: भारत में क्रिकेट खेल से अधिक विवादों के कारण खबरों में है. इसका कारण हमेशा से भारत-पाकिस्तान…

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super 4:

भारत में क्रिकेट खेल से अधिक विवादों के कारण खबरों में है. इसका कारण हमेशा से भारत-पाकिस्तान का मैच रहा है. इस बार तो एशिया कप में इन दोनों टीमों में पहले मैच होने से पहले से ही काफी विवाद हुआ. फिर भी मैच होने का बाद जिसमें भारत को जीत मिली उसके बाद नए विवाद ने जन्म लिया. जिसे नाम दिया ‘हैंडशेक विवाद’. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. इस बीच अब दोनों आज यानि रविवार को फिर दोनों आमने सामने होने वाले है.

मैच के बारे में जानकारी-

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण का मुकाबला को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा.

आज के मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव-

भारत ने ओमान के खिलाफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए दोनों खिलाड़ियों की अंतिम एकादश में वापसी होगी. वहीं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ेगा. वैसे भी ओमान जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी ये दोनों ही गेंदबाज मौके को भुना नहीं पाए थे.

पिछले विवाद के कारण-

भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से रूखा व्यवहार किया था. इसके अलावा भारत में इस मैच को खेलने पर काफी विवाद भी हुए. मैच में पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया और इस परंपरा को तोड़ा. इसके बाद जब मैच खत्म हो गया तो भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर खड़े रह गए. सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर का यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति समर्थन के तौर पर देखा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा मैच के बाद पुरस्कार समारोह के लिए नहीं गए.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *