Trump India Oil Ban Claim:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड़ ट्रंप का नया दावा सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि भारत रूस से तेल लेना बंद कर देगा. राहुल गांधी ने भी इस पर कहा कि पीएम मोदी पर ट्रंप ड़र रहे हैं. इसके अलावा ब्रिटेन ने पहले भी भारत की तेल कंपनी पर प्रतिबंध लगाए हैं, अब उन्हें और कड़ा कर दिया है. हालांकि, भारत की तरफ से ट्रंप के बयान की कोई पुष्टी नहीं की गई है.
मोदी ने तेल रूस से तेल न खरिदने का दिया आश्वासन-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि भारत जल्द ही रूस से तेल की खरीद को घटा देगा. ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. अमेरिकी प्रशासन की ने कुछ समय पहले ही भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था. इसे यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की नीति करार दिया गया था.
भारत की रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी- ट्रंप
इसी मुद्दे पर ट्रंप ने कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी ने) मुझे भरोसा दिया है कि रूस से कोई तेल खरीद नहीं होगी. आप जानते हैं यह तुरंत नहीं हो सकता. यह एक प्रक्रिया है, लेकिन यह प्रक्रिया भी जल्द खत्म हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देता है तो उनके लिए रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम कराने में आसानी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि संघर्ष खत्म होने के बाद भारत फिर से रूस से तेल खरीद सकेगा.
ट्रंप से डरते है मोदी- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है और उन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरने का आरोप लगा दिया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘पीएम मोदी, ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने ट्रंप को ये एलान करने दिया कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा. बार-बार की अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजे जाते हैं.
ब्रिटेन के भारत की नायरा एनर्जी सहित रूस की तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध-
ब्रिटेन की सरकार ने रूस से जुड़े व्यापारिक संबंधों को लेकर भारत की नायरा एनर्जी सहित रूस की तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. यह कदम रूस पर लगाए जा रहे व्यापक आर्थिक प्रतिबंधों के तहत उठाया गया है. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंध उन कंपनियों पर लगाए गए हैं, जिन पर रूस के एनर्जी सेक्टर को समर्थन देने और फंडिंग करने का आरोप है.
भारत की तरफ से ट्रंप के दावे की कोई पुष्टि नहीं-
ट्रंप के इस आश्वासन की आधिकारिक पुष्टि भारत सरकार की ओर से अभी तक नहीं हुई है. गौरतलब है कि भारत ने ट्रंप प्रशासन की तरफ से तमाम धमकियों और जुर्माने के तौर पर टैरिफ लगाने के बावजूद रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया है. दिल्ली इसे अपनी निष्पक्ष नीति का हिस्सा बताता रहा है. साथ ही अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस को अहम बताता रहा है, जो कि वैश्विक ऊर्जा बाजार में उथल-पुथल रोकने में अहम है.



