IND vs PAK Match Controversy:
भारत-पाक के टी20 एशिया कप ‘सुपर 4’ मैच में पाकिस्तान को हराया. लेकिन पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी मैच की चर्चा खेल की कम लेकिन अन्य विवादों की अधिक रही. हैंडशेक विवाद का साया इस मैच में भी दिखा. इस चर्चा ने प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनीतिक, राजनयिक और सैन्य मोर्चे की तनातनी को खेल के मैदान तक पहुँचा दिया था. भारत से हार के बाद जहाँ पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन पर चर्चा हुई, वहीं मैच में ‘स्पोर्ट्समैनशिप’ की कमी पर भी सवाल उठाए गए. लेकिन भारत से एक और मैच हारने के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी की आलोचना भी हुई. जानिए मैच के मुख्य 5 विवाद-
1. फ़ख़र ज़मान का आउट होना-
पहला विवाद होने में सिर्फ़ 2.3 ओवर लगे, जब फ़ख़र ज़मान को हार्दिक पांड्या ने 15 रन पर आउट कर दिया. फ़ख़र ज़मान ने हार्दिक की गेंद पर शॉट खेलते हुए संजू सैमसन को कैच थमा दिया और तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने उन्हें आउट करार दिया. रीप्ले में गेंद सैमसन के दस्तानों में जाने से पहले ज़मीन के बेहद क़रीब लग रही थी. तीसरे अंपायर पल्लियागुरुगे ने माना कि कैच सही था, क्योंकि गेंद के नीचे उंगलियां थीं, लेकिन फ़ख़र ज़मान असहमत दिखे.
2. हारिस रऊफ़ की भारतीय ओपनिंग जोड़ी से तीखी नोक-झोंक –
भारत बल्लेबाज़ी करने उतरा, तो पाकिस्तान के गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की भारतीय ओपनिंग जोड़ी से तीखी नोक-झोंक हुई. रऊफ़ और शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा की जोड़ी के बीच गरमागरमी हुई और अंपायर को आकर बीच बचाव करना पड़ा. मैच के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने कहा, “जिस तरह से वे बिना कारण (पाकिस्तानी खिलाड़ी) हमारी ओर आ रहे थे, मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. यही वजह रही कि मैंने ऐसी बल्लेबाज़ी की.”
3. साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर विवाद-
पाकिस्तान के साहिबज़ादा फ़रहान ने 58 रन बनाए. इससे पहले पाकिस्तानी टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए साहिबज़ादा फ़रहान ने अर्द्धशतक जड़ा. इसके बाद सेलिब्रेशन में बल्ले से ‘गन’ की तरह हाथ में पकड़ाकर दिखाया. भारत में सोशल मीडिया यूज़र्स और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पर बीसीसीआई को घेरा और खेल भावना को लेकर सवाल किए.
4. रऊफ़ के ‘इशारे’, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की टिप्पणी-
सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी टीमों की तुलना के बीच पाकिस्तानी गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हुई, इस तस्वीर पर पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने लिखा, रऊफ़ ने बिल्कुल सही जवाब दिया. क्रिकेट मैच तो होते ही रहते हैं, लेकिन भारत अंत तक 6/0 को नहीं भूल पाएगा और दुनिया भी याद रखेगी. रऊफ़ का इशारा पाकिस्तान के उस दावे की ओर था, जिसमें कहा गया था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसने भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया था. इश्तियाक़ अहमद नाम के एक यूज़र ने लिखा, भारत युद्ध करने में और हम क्रिकेट खेलने में सक्षम नहीं हैं. कम शब्दों में सटीक टिप्पणी यही है. एक्स पर पाकिस्तानी फ़ैंस ने भारत से एक और हार के बाद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी की आलोचना की और एक बार फिर उनसे इस्तीफ़े की माँग की.
5. ‘नो हैंडशेक’ रहा बरकरार-
एशिया कप में दूसरी बार भी टॉस के बाद भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव और सलमान आग़ा ने इस मैच में भी हाथ नहीं मिलाया. इस पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने टिप्पणी करते हुए कहा, क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दो. मैं दोनों ही तरफ़ के खिलाड़ियों से निवेदन करता हूँ. इसके बाद भी मैच के अंत में भी दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाए.