LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

IND vs AUS : दूसरे वनडे में बदलाव; नहीं खेलेंगे ये 2 धाकड़ दिग्गज,कप्तान ने कर दिया कन्फर्म!

f16

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने  ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से बुरी तरह हराया. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया. ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया. अब सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल यानी रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें 2 धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे. कप्तान ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है.

इस 'भारतीय' स्पिनर को मिल सकता है मौका
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर सांघा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सांघा को मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हो सकती है. हेजलवुड अंतिम ग्यारह में सीन एबॉट की जगह आ सकते हैं. 

कप्तान ने  किया कन्फर्म
पहले वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दे दिए थे कि ग्लेन मैक्सवेल दूसरे वनडे में भी अवेलेबल नहीं रहेंगे. वहीं मिचेल स्टार्क भी दूसरा वनडे नहीं खेलेंगे. हालांकि, इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद है. 

दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), तनवीर सांघा, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड. 

In The Market