World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. इसी शतक के साथ उन्होंने 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यदा शतक बनाने वाला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. जिसे देख तेंदुलकर बहुत खुश हुए और उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'बुमराह और रोहित ने दो बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी. इन दोनों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी यूनिट से अच्छा साथ भी मिला. हमने टीम इंडिया के इन दो मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों को योगदान देते हुए देखा. इससे 14 अक्टूबर की तैयारियां बेहतर हुई हैं.'
Two fine performances by Bumrah and Rohit, who were well supported by the bowling and batting units respectively.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 11, 2023
The 2 games have seen different players contributing and that sets things up nicely for the 14th of October. Look forward!#INDvAFG pic.twitter.com/EXQltgeut3
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के पहले मुकाबले में जहां गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर्स और बल्लेबाजी में विराट कोहली व केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी. तो वहीं दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के चार विकेट और रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ शतक भारत की जीत के कारण बने. यानी कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
14 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का आमना- सामना
वर्ल्डकप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. पाकिस्तान ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार