National Sports Awards 2023: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वनडे विश्व कप 2023(World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सलाह दी थी, जिसके बाद अर्जुन पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया.उनके साथ ही जम्मू कश्मीर की होनहार बेटी पैरों से तीर-धनुष चलाने वाली शीतल देवी को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
2023 में खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 2 अन्य खिलाड़ियों को रत्न पुरस्कार भी दिया गया है. वहीं 5 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 3 खिलाड़ियों को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इस सूची में एशियाई खेल 2023(Asian Games 2023) के एथलीटों का दबदबा रहा था. चीन में हुए एशियाई खेलों(Asian Games 2023) में भारत ने 107 पदकों की रिकॉर्ड संख्या जीतकर प्रतियोगिता में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा था
अर्जुन पुरस्कार विजेताओं 2023 की पूरी सूची
सुश्री अदिति गोपीचंद स्वामी- तीरंदाजी
श्री ओजस प्रवीण देवताले- तीरंदाजी
श्री श्रीशंकर मुरली- व्यायाम
सुश्री पारुल चौधरी- व्यायाम
श्री मोहम्मद हुसामुद्दीन- मुक्केबाज़ी
सुश्री आर वैशाली- शतरंज
श्री मोहम्मद शमी- क्रिकेट
श्री अनुष अग्रवाल- घुड़सवार
सुश्री दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी- ड्रेसेज
सुश्री दीक्षा डागर- गोल्फ़
श्री कृष्ण बहादुर पाठक- हॉकी
सुश्री पुखरामबम सुशीला चानू- हॉकी
श्री पवन कुमार- कबड्डी
सुश्री रितु नेगी- कबड्डी
सुश्री नसरीन- खो-खो
सुश्री पिंकी- लॉन कटोरे
श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- शूटिंग
सुश्री ईशा सिंह- शूटिंग
श्री हरिंदर पाल सिंह संधू- स्क्वाश
सुश्री अयहिका मुखर्जी- टेबल टेनिस
श्री सुनील कुमार- कुश्ती
सुश्री अंतिम पंघाल- कुश्ती
सुश्री नाओरेम रोशिबिना देवी- वुशु
सुश्री शीतल देवी- पैरा तीरंदाजी
श्री इलूरी अजय कुमार रेड्डी ब्लाइंड- क्रिकेट
सुश्री प्राची यादव- पैरा कैनोइंग
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार