LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

India Vs Ireland 1st T20: जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 सीरीज में की धमाकेदार वापसी

aaaafd45

India vs Ireland 1st T20: डबलिन में शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2 रनों से मात दी. आयरलैंड ने इस मैच में टीम इंडिया को 140 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 2 रनों से जीत मिली. ये मैच कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए काफी खास रहा. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

छा गए कप्तान जसप्रीत बुमराह 
इस पहले टी20 मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर थी, जो चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे.आपको बता दें कि बुमराह ने शानदार अंदाज में मैदान पर वापसी की और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (4) को बोल्ड किया, जबकि इसी ओवर में उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोर्कन टकर (0) को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया.

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 17 साल पहले 2006 में खेला था. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी स्पेशलिस्ट गेंदबाज को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.ऐसे में जसप्रीत बुमराह पहले स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं जो टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वह टी20 में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जितने वाले पहले भारतीय बने हैं. वहीं, टी20 में वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने हैं.

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान
टी20 में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी रहे हैं. एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 41 टी20 इंटरनेशनल मैच जिताए थे. वहीं, रोहित शर्मा 39 की जीत के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 30 और हार्दिक पंड्या ने 10 टी20 मैच जीते हैं. टी20 में जसप्रीत बुमराह भारत के 11वें कप्तान हैं. वहीं, सितंबर-अक्टूबर में एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे. वह 12वें भारतीय कप्तान बनेंगे.

In The Market