LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

f40 1

Asian Games 2023 Updates: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी. इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 97 रन के स्कोर पर रोककर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की.छोटा लक्ष्य होने की वजह से एक वक्त लग रहा था कि श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना बॉलिंग का उसके पास कोई जवाब नहीं था

भारत का पहला स्वर्ण पदक 
एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया. एशियाई खेलों में क्रिकेट स्पर्धा में यह भारत का पहला पदक है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी भी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया था. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी.

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए टीटास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. उन्होंने 45 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उष्मिका प्रबोधिनी ने 2-2 विकेट लिए. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और वह 117 रन से पिछड़ गया.

हसिनी परेरा और डी सिल्वा ने की पारी संभालने की कोशिश
श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन हसिनी परेरा ने बनाए. उन्होंने 22 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. इसके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों पर 23 रन बनाए. भारत की ओर से टीटास साधु ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य को 1-1 विकेट मिला

 

In The Market