India vs New Zealand World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में 70 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके. कोहली और अय्यर की तूफानी पारियों की वजह से भारत ने 397 रन बनाए.
कोहली-श्रेयस का तूफानी शतक
कोहली ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों में 105 रन बना डाले. अय्यर ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. इससे पहले शुभमन गिल ने तूफानी प्रदर्शन किया. गिल ने नाबाद 80 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. ये तीन पारियां भारत के लिए अहम साबित हुईं. भारत ने महज 4 विकेट के नुकसान के साथ 50 ओवरों में 397 रन बनाए.
वर्ल्ड कप खिताब से एक जीत दूर भारत
अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेला है. यह महामुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में भारत की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से होगा.
दरअसल, इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (16 नवंबर) यानि आज खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. इस दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से ही भारत की फाइनल में टक्कर होगी.
भारतीय टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मैच में ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ( 80) ने 8.2 ओवर्स में 71 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत दी थी.मैच में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट इतिहास का 50 शतक जड़ा. इस तरह वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. श्रेयस अय्यर ने भी तूफानी शतक जड़ा. इन सब पारियों के दम पर भारत ने किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च 2015 को भारत के खिलाफ ही सेमीफाइनल में सिडनी में 328/7 (50) का स्कोर खड़ा किया था.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Delhi Crime News: लुटेरों ने तोड़ा कार का शीशा, 1 करोड़ रुपये के जेवर लूटकर हुए फरार