India Wins Gold Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के तीसरे दिन भारतीय तिरंगा चीन की सरजमीं पर शान से लहराया है. एशियन गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा.भारत ने तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल जीता. भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 सालों बाद गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट में सोना अपने नाम किया.
भारत ने घुड़सवाली के 40 सालों के इतिहास में एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड जीता है. भारत की घुड़सवार अनुश, सुदीप्ति, दिव्यकीर्ति, और हृदय ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने 209.205 पॉइंट हासिल किए. दीव्यकीर्ति को 68.176, हृदय को 69.941 और अनुश को 71.088 पॉइंट्स मिले. भारतीय टीम चीन से 4.5 पॉइंट्स आगे रही.
भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला. इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हराया था. वहीं इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. अब टीम इंडिया के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं. भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं. टीम इंडिया को सेलिंग में मंगलवार को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Pakistan News: शदाणी दरबार की यात्रा के लिए भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को मंजूरी, पाकिस्तान ने जारी किया वीजा
Aaj ka Rashifal: आज के दिन तुला-वृष समेत राशि वाले आय में पाएंगे वृद्धि, जानें अन्य राशियों का हाल
IPL 2025: 14 मार्च को खोला जाएगा आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच, BCCI ने जारी किया तीन सीजन का शेड्यूल