LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

ICC ODI World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल होगा भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना, खतरनाक साबित हो सकती है कीवी टीम!

n44 1

IND Vs NZ Semifinal:  टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने से 2 जीत दूर है.अब भारतीय टीम बुधवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (NZ) से भिड़ेगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि न्यूजीलैंड ने चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड टीम का मनोबल ऊंचा रहेगा, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. 2003 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात मैच खेले हैं. इनमें से पांच मैच कीवी टीम ने जीते. जबकि भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

यह वही न्यूजीलैंड है जिसने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। टीम इंडिया उस हार का बदला भी लेना चाहेगी. न्यूजीलैंड की टीम को पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद यह टीम किसी को भी मात देने की क्षमता रखती है.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी के नॉकआउट मैचों में तीन बार आमना-सामना हुआ है. इन सभी मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला आईसीसी नॉकआउट मैच 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था जब स्टीफन फ्लेमिंग की अगुवाई वाली टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था. इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी, ये मैच कीवी टीम के नाम रहा था. वहीं, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था. इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

 

In The Market