LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Team India Victory Parade: फैंस ने जोरों शोरों से किया वर्ल्ड चैंपियंस का स्वागत, लुटाया दिल खोलकर प्यार

nmewr3467s

Team India Victory Parade: भारतीय टीम(Indian team)  गुरुवार को अपने वतन लौट आए. 17 साल बाद भारत टी-20 विश्व कप में विजेता बनी है. जिस कारण दिल्लीवालों ने पूरे दिल से और मुंबई ने पूरी मोहब्बत के साथ उनका स्वागत किया.फैंस का ऐसा जज्बा देख वर्ल्ड चैंपियंस ने भी सभी का धन्यवाद किया.वानखेड़े में आयोजन के बाद भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा गया.(T20 World Cup 2024)

मुंबई में भी जोरदार स्वागत हुआ
टीम इंडिया का मुंबई में भी जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया. वहीं प्लेन से बाहर आने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. फिर टीम इंडिया बस में सवार होकर विक्ट्री परेड के लिए निकली तो मुंबई ने हिंद के सितारों को सरमाथे पर बैठा लिया. चारों ओर इंडिया इंडिया की गूंज सुनाई दे रही थी. हर आदमी हर्ष और उल्लास में डूबा हुआ था. हर शख्स चियर्स कर रहा था. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी भी नाचते गाते नजर आए. मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक में लाखों लोग चैंपियंस की झलक पाने के बेताब नजर आए. हल्की बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर्फ लोग ही नजर आ रहे थे. कोई पेड़ पर तो कोई छतों से खिलाड़ियों को देखना चाह रहा था

बता दें कि बारबाडोस में 29 जून को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी-20 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता और 17 साल सूखा खत्म किया. देश के हर कोने में इस जीत के जश्न की अलग-अलग झलक दिखाई दी. वैसी ही तस्वीरें एक बार फिर मुंबई में दोहरई गई. फैंस के बीच से विक्ट्री परेड को पूरा करते हुए जब टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो वहां भी चाहने वाले का भीड़ नजर आई. तिरंगे के साथ टीम इंडिया का स्वागत हुआ. खिलाड़ियों के सम्मान का कार्यक्रम शुरू हुआ. ये सम्मान उस मान के लिए था, जो टीम इंडिया के दुनिया के फलक पर भारतीय क्रिकेट का बढ़ाया है.

In The Market