Pakistan Vs Nepal in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. एशिया कप 2023 का आगाज आज आज (30 अगस्त) पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ शुरू होने जा रहा है. पाकिस्तान के मुलतान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने कमर ली है.जहां एक तरफ पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉपर टीम है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल की नई नवेली टीम है.
लेकिन नेपाल को इतना भी कमजोर नहीं समझा जा सकता. इस टीम में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी है, जो पाकिस्तानी टीम को बराबर की टक्कर दे सकता है. हम बात कर रहे लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की. नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से खेल चुके हैं.
मुलतान में टूर्नामेंट का आगाज
एशिया कप की मेजबानी पहले पूरी तरह पाकिस्तान को सौंपी गई थी लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसके कुछ मैच श्रीलंका में भी खेलने पर सहमति बनी. बता दें भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में खेले जाएंगे. 30 अगस्त यानी बुधवार (आज) को टूर्नामेंट का पहला मैच मुलतान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं, जबकि नेपाल की कमान रोहित पॉडेल के पास है.
संदीप PAK टीम के लिए खतरा
पहली बार एशिया कप में खेल रही नेपाल के गेंदबाजी में संदीप लामिछाने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. 2018 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अभी तक 49 वनडे मैचों में 4.27 के इकॉनमी रेट से 111 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान संदीप ने 14.68 के औसत से 367 रन भी बनाए. वहीं संदीप ने टी20 फार्मेट में 44 मैच खेले, जिसमें 12.56 की औसत और 6.40 के इकोनॉमी से 85 विकेट झटके. संदीप लामिछाने का वनडे क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज 17.25 रहा है. संदीप ने वर्ल्ड कप लीग-2 (2019-2023) में 31 मैच खेले, जिसमें 72 विकेट चटकाए.वह आईपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ
नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन-
आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने और के महतो
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Aaj ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक-मिथुन राशि वाले कारोबार में पाएंगे तेजी, जानें अन्य राशियों का हाल
Donald Trump News: डोनलड ट्रंप का बदलता रुख; 18,000 अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की तैयारी
Dry Day: चार दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें