Punjab news: देशभर में गर्मी (Heat wave alert) ने सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए है. इस गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.भीषण गर्मी में सीमा पर ड्यूटी कर रहे जवानों की हालत भी खराब हो गई है. इस बीच बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है कि पीआरटीसी. मैकेनिक संजीव कुमार की कल ड्यूटी के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण मौत हो गई.(Punjab weather news)
इसके चलते पी.आर.टी.सी कर्मचारी डिपो को बंद करने, परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे.उन्होंने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जिसके चलते कर्मचारियों ने आज डिपो खोला है.
पंजाब में गर्मी (Heat wave alert) से ये तीसरी मौत हुई है. देश में चल रही लू के चलते लोगों को जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.
आज अधिकतम (हीट वेव अलर्ट) तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, सभी जगह आसमान साफ रहेगा। चंडीगढ़ और अमृतसर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, पटियाला में 41 डिग्री, लुधियाना में 41.2 डिग्री, अंबाला में 43 डिग्री और हिसार में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब में 3 जून तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating fish: रोजाना मछली का सेवन करने से इन बीमारियें से मिलेगा छुटकारा ! जाने इस से होने वाले 5 जबरदस्त फायदे
Benefits of coconut : नारियल का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है या नही ? जानें
Punjab Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर 111 किसान आमरण अनशन पर; भारी पुलिस फोर्स तैनात