Stubble Burning cases: पंजाब में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पराली जलाने के मामले दोगुने हो गए हैं. सोमवार को जहां 152 मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या 360 तक पहुंच गई. इनमें से सबसे ज्यादा 63 मामले पटियाला जिले से हैं जबकि सबसे कम एक मामला होशियारपुर से आया है.
अब पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2306 हो गई है. वहीं, पराली जलाने के बढ़ते मामलों के बीच कई शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को पंजाब में पटियाला के बाद सबसे ज्यादा 42 मामले (स्टबल बर्निंग केस) लुधियाना में सामने आए हैं. इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब में 39, फिरोजपुर में 37, तरनतारन में 35, अमृतसर में 26, संगरूर में 25, एसएएस नगर में 15, गुरदासपुर में 17, मनसा में 20, मोगा और जालंधर में 8-8 मामले सामने आए हैं. 2021 में 15 सितंबर से 24 अक्टूबर तक पराली जलाने के कुल 6058 मामले सामने आए. जबकि 2022 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5617 तक पहुंच गया था.
गौरतलब है कि 2021 में 1111 और 2022 में 582 मामले सामने आए थे. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के चेयरमैन डॉ. आदर्श पॉल विग का कहना है कि धान की कटाई काफी हद तक हो चुकी है, इसलिए आने वाले दिनों में पराली जलाने के मामले बढ़ने की संभावना नहीं है.
बता दें कि पंजाब में पिछले दो साल के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में रिकॉर्ड कमी आई है. आंकड़ों के मुताबिक, 15 सितंबर से अब तक पंजाब में पराली जलाने के 1794 मामले सामने आए हैं. वर्ष 2022 में इससे दोगुने 3696 मामले सामने आए। साल 2021 में 5438 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
K4 Ballistic Missile: भारत ने समुद्र से किया K-4 SLBM बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, देखें तस्वीरें
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव गिरे! जानें आज कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट प्राइस