LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Agniveer Ajay Singh: अग्निवीर अजय के परिवार से मिले CM मान, परिजनों को 1 करोड़ का चेक सौंपा, कही ये बात

w154

Agniveer Ajay Singh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गुरुवार को अग्निवीर अजय सिंह के घर पहुंचे. परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को मदद राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश सेवा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले शहीद का देश हमेशा कर्जदार रहेगा.

कल सीएम भगवंत मान के दौरे की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अमनित कोंडल जिले भर की फोर्स के साथ गांव पहुंचे. वहां सुरक्षा को लेकर रिहर्सल की गई. शाम को लुधियाना रेंज की डीआइजी धनप्रीत कौर ने भी गांव का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की दमकी की बाद  सीएम और डीजीपी की कड़ी सुरक्षा में है. इस संबंध में कोई ढील नहीं बरती जा रही है. गांव और आसपास के इलाकों में पूरी निगरानी रखी जा रही है. 

गौरतलब है कि खन्ना के नजदीक गांव रामगढ़ सरदारों के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह (23) जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से अजय सिंह घायल हो गए. शहीद अजय सिंह के पिता चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें छह बेटियों के बाद एक बेटा है. वह खुद एक मजदूर के रूप में काम करते थे.

उन्होंने मेहनत-मजदूरी करके अपने बेटे को पाला-पोसा। पत्नी भी काम करती थी. बेटियां भी प्राइवेट नौकरी करती थीं. बेटा कभी खुद पेंटिंग करने चला जाता तो कभी राजमिस्त्री के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने चला जाता।

In The Market