LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Republic Day 2024: झांकी को लेकर सीएम भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला- अब हर गली-मोहल्ले में दिखेगी पंजाब की झांकी.

z55

Republic Day 2024: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड से बाहर हुई पंजाब की झांकियों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान  कहा इस गणतंत्र दिवस दिल्ली में होने वाली परेड से निकाली गई पंजाब की झांकी आगामी लोकसभा चुनाव तक राज्य की हर गली और मोहल्ले से होकर गुजरेगी. पहले चरण (पंजाब झांकी) में 9 टेबल तैयार की जा रही हैं. हालांकि, अगले चरण में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

बता दें कि पंजाब सरकार ने पंजाब की झांकी को उसी अंदाज में परेड करने की योजना बनाई है, जिस अंदाज में गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया गया था. इन्हें ट्रॉलियों पर ठीक से सजाया जाएगा. इसके बाद इन्हें हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में ले जाया जाएगा. झांकी प्रत्येक गांव में 10 से 15 मिनट तक रुकेगी. उसके बाद इस झांकी को हर छोटे-बड़े शहर की हर गली, गांव-गांव में ले जाया जाएगा ताकि लोगों को बताया जा सके कि किस तरह से शहीदों की झांकी का अपमान किया गया है.

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने तक यह झांकी पंजाब की झांकी में घूमती रहेगी. सभी के देखने के लिए दिल्ली के पंजाब भवन में एक झांकी का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा. झांकियां प्रदर्शित करने के लिए 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां तैयार की गई हैं, जिसके बाद उपायुक्त और स्थानीय विधायकों के सहयोग से इन झांकियों को पूरे पंजाब में प्रदर्शित किया जाएगा.

पता चला है कि पंजाब सरकार की योजना है कि दिल्ली के पंजाब भवन में एक झांकी लगाई जाएगी. दिल्ली के विधायकों को पंजाबी इलाकों में जाने की छूट होगी. पंजाब सरकार ने परेड के लिए तीन झांकियां तैयार कीं. इनमें पंजाब के शहीदों और बलिदानों की गाथा, नारी शक्ति माई भागो की झांकी और पंजाब की समृद्ध संस्कृति से जुड़ी झांकी शामिल थीं.

In The Market