LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

मेरिटोरियस स्कूल के करीब 40 विद्यार्थियों की तबीयत खराब, जानिए वजह

p30

Sangrur News: संगरूर के सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में दूषित खाना खाने से करीब 40 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए . बीमार बच्चों को संगरूर के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. एसएमओ डाॅ. कृपाल सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. बच्चों के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई.

ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि खाना मुहैया कराने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोजन के नमूने ले लिए गए हैं. विद्यालय में ही मेडिकल टीम की नियुक्ति की गयी है.

बता दें कि शुक्रवार देर रात सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में दूषित खाना खाने के कारण 18 बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 14 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर है. शनिवार सुबह स्कूल से 20 बच्चों को प्रवेश दिया गया. भर्ती बच्चों में मुंह से झाग, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत मिली है. अस्पताल में भर्ती बच्चों ने बताया कि दिवाली के बाद से उन्हें घटिया खाना खिलाया जा रहा है.

भर्ती बच्चों ने बताया कि शुक्रवार की रात खाने में कीड़े दिखे, लेकिन मेस के ठेकेदार ने बच्चों की जान की परवाह किए बगैर कीड़े वाला खाना परोस दिया. भर्ती बच्चों के अभिभावकों ने यह भी कहा कि बच्चों द्वारा भोजन को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर प्रबंधन को कई बार सूचित किया गया है लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज उनके बच्चों की हालत ऐसी हो गयी है.

In The Market