LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Relationship Tips: आपका पार्टनर भी है बहुत इमोशनल, जाने कैसे करें उन्हें हैंडल

w11

Relationship Tips: रिश्ते को निभाने के लिए प्यार के साथ-साथ समझ, विश्वास और कोशिश करते रहने की क्षमता भी होनी चाहिए. पार्टनर्स को एक दूसरे को समझने के साथ ही विश्वास करना होता है और रिश्ता निभाने के लिए अपनी अपनी कोशिशें जारी रखनी होती हैं. कई रिलेशनशिप में पार्टनर अधिक भावुक होते हैं. पार्टनर को पता ही नहीं होता कि उनका साथी किस बात पर नाराज हो जाएं, इसलिए उसकी भावनाओं और रिशते को संभालने की पूरी जिम्मेदारी एक के ऊपर आ जाती है. लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने अधिक इमोशनल पार्टनर को संभाल सकते हैं और रिश्ते को भी निभा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि रिलेशनशिप में अधिक भावुक साथी को कैसे संभालते है. 

पार्टनर की भावनाएं समझें
अगर आपका साथी भावुक है तो उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें. आपके किस व्यवहार पर उनका क्या रिएक्शन होता है? पार्टनर किन बातों पर भावुक हो सकता है? आराम से बैठकर इन बातों को समझने की कोशिश करें. उनकी भावुकता पर चिढ़ने के बजाए नरमता से बात करें.

गुस्से पर नियंत्रण रखें
अक्सर भावुक पार्टनर के व्यवहार पर लोग इरेटेट होने लगते हैं. हो सकता है आप उनको उनका रोना या भावुक होना अच्छा न लग रहा हो लेकिन उन्हें शांत कराने के लिए चिल्लाना या गुस्सा करना काम नहीं आएगा. भावुक होने पर रोना उनके व्यवहार की प्रवृत्ति हो सकती है, जिसे वह चाह कर भी नहीं रोक पाते लेकिन आप नाराज होने के बजाए उनको संभाल सकते हैं. अगर प्यार से और आराम से बैठ कर समझाएंगे तो वह भी अपने भावुकता पर कंट्रोल कर पाएंगे.

पार्टनर की बातों को सुनें
भावुक शख्स अगर आपसे कोई बात कह रहा है, तो उनकी बात को सुने और समझें. उनकी बातों को अहमियत दें. हो सकता है कि वह अपनी भावुकता में मन में दबी कई बातें आपसे कह दें और आपको उनकी नाराजगी की वजह पता चल जाए. 

प्यार से सुधरेगी बिगड़ी बात
रिश्ते में प्यार का सबस अहम रोल होता है. पार्टनर भावुक हो या गुस्से में हो, आप उन्हें प्यार से ट्रीट करेंगे तो वह भी आपकी आपके प्यार के सामने कमजोर पड़ जाएंगे. पार्टनर की पसंद न पसंद का ध्यान रखें. छोटी-छोटी चीजों से उन्हें खुश रखने का प्रयास करे.

In The Market