LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Electricity Bill: इस गर्मी बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा,बस अपनाएं ये जबरदस्त तरीके

ty56819

Electricity Bill: बढ़ती महंगाई के तो चलते बिजली की दरें इतनी बढ़ गई हैं, कि कम कमाई वाले लोगों को बिजली का बिल भरने में काफी परेशानियां आती है. गर्मियों का मौसम शुरु होते ही बढ़ते बिजली बिल की चिंता सताने लगती है. पूरा दिन कूलर और एसी चलाने के कारण भारी भरकम बिजली का बिल आता है. मीटर पर लोड काफी बढ़ता रहता है और बिजली का बिल काई गुना ज्यादा हो जाता है.आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.

कैसे होती है ज्यादा बिजली खर्च
- सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए कि कौन सी चीज से कितने यूनिट बिजली खर्च होती है. यदि आप एक हजार वाट के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस को लगातार एक घंटे तक उपयोग करते हैं तो इसमें एक यूनिट तक बिजली की खपत होती है.

- यदि आपके घर में ऑफिस में लगे पहले ट्यूबलाइट को हटाकर नए तकनीक वाले LED बल्ब लगाएं, जिससे आपकी  बिजली काफी कम इस्तेमाल होगी और बिल भी कम आएगा.

- अगर आपका फ्रिज या फिर कूलर पुराना है तो भी आपका बिल काफी बढ़ सकता है. ऐसे में नई चीजों का उपयोग करें. काफी लोग फ्रिज को पूरी तरह से भरकर रखते हैं, इससे भी बिजली की खपत काफी हो जाती है.

- काफी लोग टीवी को रिमोट से बंद करके सो जाते हैं. ऐसे में टीवी तो बंद हो जाती है, लेकिन बिजली की सप्लाई पूर तरह से नहीं रुकती है. ऐसे में टीवी का स्विच भी बंद करके सोएं. 

- अगर एसी चलाकर सोते हैं तो उशके साथ में हल्का पंखा भी चला दें, इससे कमरा काफी तेजी से कूल होता है. एसी को चलाते हुए ध्यान में रखें कि जितनी भी गर्मी हो उसी के हिसाब से टेंपरेचर में रखें. अगर ज्यादा गर्मी नहीं हैं तो रूम टेंपरेचर पर ही एसी को रखें। एसी को 24 पर चलाना ही काफी सही होता है.

In The Market