Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरआत हो चुकी है.देवी ने समय-समय पर अलग-अलग रूप धरकर अपने भक्तों की रक्षा की है. जब भी दुष्टों का प्रकोप बढ़ा तो शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री जैसे रूपों में आकर सर्वशक्तिशाली मां दुर्गा ने राक्षसों का संहार कर प्रकृति और सृष्टि को बचाया. हम आपको यहां बताएंगे कि चैत्र नवरात्रि में किस दिन मां दुर्गा (Maa Durga)के किस रूप की पूजा होती है. साथ ही इन दिनों कौन से रंग के कपड़े पहनने से भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं नवरात्रि के किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए-
चैत्र नवरात्रि का पहला दिन (Navratri First day colour- yellow)
नवरात्रि के पहले दिन (9 अप्रैल मंगलवार) मां दुर्गा के शैलपुत्री यानी हिमालय की बेटी की रूप की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री का पसंदीदा रंग पीला है. ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन (Navratri second day colour- Green)
नवरात्रि के दूसरे दिन(10 अप्रैल बुधवार) मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. ब्रह्मचारिणी का अर्थ होता है जो ब्रह्मा जी के बताए हुए आचरण पर चलें. जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन रहना जरूरी है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन (Navratri third day colour- Brown)
मां चंद्रघंटा संतुष्टि की देवी मानी जाती है(11 अप्रैल गुरुवार). जीवन में कल्याण और संतुष्टि पाने के लिए नवरात्रि के तीसरे दिन भक्त मां चंद्रघंटा की पूजा करते हैं. मां चंद्रघंटा का पसंदीदा रंग भूरा है. ऐसे में नवरात्रि के तीसरे दिन भूरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन (Navratri fourth day colour- Orange)
नवरात्रि के चौथे दिन (12 अप्रैल शुक्रवार)देवी दुर्गा के चौथे रूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. ये देवी भय को दूर करती है.मां कूष्मांडा का पसंदीदा रंग नारंगी माना जाता है. ऐसे में इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना सबसे शुभ माना जाता है.
चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन (Navratri fifth day colour- White)
नवरात्रि के पांचवे दिन( 13 अप्रैल शनिवार) मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. ये देवी शक्ति की दाता मानी जाती है. इनकी पूजा करने से भक्तों को अपने काम में सफल होने की शक्ति मिलती है.मां स्कंदमाता को सफेद रंग प्रिय है. ऐसे में इस दिन लोगों को सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि का 6वां दिन (Navratri sixth day colour- Red)
नवरात्रि के छठे दिन(14 अप्रैल रविवार) मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. ये स्वास्थ्य की देवी हैं. देवी दुर्गा के इस रूप की पूजा कर भक्त खुद के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं. मां कात्यायनी को लाल रंग पसंद है. ऐसे में इस दिन भक्तों को लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि का 7वां दिन (Navratri seventh day colour- Blue)
देवी दुर्गा का 7वां (15 अप्रैल सोमवार) रूप कालरात्रि का है. इनकी पूजा नवरात्रि के 7वें दिन होती है. मात्रा कालरात्रि को नीला रंग पसंद है. ऐसे में इस दिन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि का 8वां दिन (Navratri 8th day colour- Pink)
नवरात्रि के 8वें दिन(16 अप्रैल मंगलवार) अपने पाप कर्मों के काले आवरण से मुक्ति पाने और आत्मा को फिर से पवित्र और स्वच्छ बनाने के लिए देवी दुर्गा के 8वें रूप महागौरी की पूजा की जाती है. माता महागौरी को गुलाबी रंग अति प्रिय है. इस दिन भक्तों के लिए गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ है.
चैत्र नवरात्रि का 9वां दिन (Navratri ninth day- Purple)
मां दुर्गा का आठवां रूप (17 अप्रैल बुधवार) है. सिद्धिदात्री. भगवान शिव ने देवी के इसी स्वरूप से कई सिद्धियां प्राप्त की थी. इनकी पूजा नवरात्रि के 9वें दिन की जाती है. इन्हें बैंगनी रंग काफी पसंद है. इस दिन भक्तों को बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Lok Sabha Winter Session 2024:अडानी की गिरफ्तारी की मांग पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल; 2 DSP समेत 15 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
Punjab news: 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल से घर आने के बाद की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव