LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Valentine's Day 2024:  14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे? जानिए क्या है इतिहास

w375

Valentine's Day 2024: फरवरी का महीने में लोग  प्यार के रंग में रंगे नजर आते हैं. रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक  वैलेंटाइन डे के साथ खत्म हो जाता  है. प्यार के इस दिन को कपल्स काफी धूमधाम से सेलिब्रेट करते  है. 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन का इतिहास क्या है और आखिर 14 तारीख को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.  चलिए जानते हैं, इस खास दिन के जुड़े इतिहास के बारे में

इस तरह से हुई वैलेंटाइन डे की शुरूआत
वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है. ऐसा माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे,तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी. 
यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी. वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी.

संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी. इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई.
इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को प्यार का दिन मनाने का प्रचलन शुरू हुआ जो आज भी जारी है.
इस दिन से रोम समेत दुनिया भर में हर साल धूमधाम से 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाया जाने लगा. इतना ही नहीं इस दिन रोम के कई शहरों में सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाता है.

In The Market