LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Magh Bihu 2024 Date: कब मनाया जाएगा साल का पहला बिहू ? जानें तारीख, धार्मिक महत्व और पूजा नियम

z85

First Bihu Of The Year: उत्तरी  पूर्व राज्यों में बिहू एक बड़ा पर्व माना जाता  है. आसम का यह सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. 16  जनवरी को लोग साल का पहला यानी माघ बिहू मनाएंगे. जिसे लोग भगोली या माघ बिहू (First Bihu Of The Year) के नाम से जानते हैं. यह पर्व साल में तीन बार मनाया जाता है. माघ बिहू पर्व अग्नि देव को समर्पित है. फसल से जुड़ा ये त्योहार भारत के अन्य राज्यों में मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस साल माघ बिहू 2024 की डेट, महत्व.

माघ बिहू 2024 डेट (Magh Bihu 2024 Date)
16 जनवरी 2024 को  साल का पहला यानी माघ बिहू (भोगाली बिहू) मनाया जाएगा, ये त्योहार सप्ताहभर मनाया जाता है. उत्सव में पारंपरिक असमिया खेल जैसे टेकेली भोंगा (पॉट-ब्रेकिंग) और भैंस लड़ाई भी शामिल होती है. पहले यह त्योहार पूरे माघ महीने तक मनाया जाता था इसलिए इसे माघ बिहू के नाम से जना जाता था.

भोगाली बिहू का  महत्व (Bhogali Bihu Significance)
 असम में बिहू फसल कटाई का प्रमुख त्योहार है. ये फसल पकने की खुशी में मनाया जाता है.‘बि’ मतलब पूछना और ‘शु’ अर्था पृथ्वी में ‘शांति और समृद्धि. बिहू अर्थ पूछना और देना. भारत में अलग-अलग नामों और तरीकों से मनाया जाता है, ज्यादातर यह 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को पड़ता है, लेकिन इस बार इसकी तारीख में बदलाव हुआ है. 

कैसे मनाया जाता है माघ बिहू (Magh Bihu Celebration)
माघ बिहू के दिन लोग बांस और घास-फूस का घर (झोपड़ी) तैयार करते हैं, जिसे मेजी या भेलघर कहा जाता है. रात में लोग अलाव के आसपास इकट्ठा होकर कई तरह के पकवान बनाते हैं जिसे 'उरुका' कहते हैं. इस दौरान पूरे हफ्ते तरह-तरह के ट्रेडिशनल पकवान बनाकर खाए और खिलाए जाने की परंपरा है. तिल, नारियल, चावल, दूध का इस्तेमाल कर पीठा, मच्छ पीतिका, बेनगेना खार और कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं.

माघ बिहू पूजा नियम
- सुबह उठकर पवित्र स्नान करें.
- इस दिन गंगा स्नान करना बेहद कल्याणकारी माना गया है.
- सूर्य देव की पूजा करें और भगवान सूर्य को अर्घ्य अवश्य दें.
- धार्मिक कार्यों से जुड़े रहें और तीर्थ स्थल जाएं.

In The Market