LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Shab-E-Barat 2024 Date: नए साल में कब है शब-ए-बारात? जानिए सही डेट और पर्व का महत्व

w391

Shab-E-Barat 2024 Date: शब-ए-बारात इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शब-ए-बारात हर साल शाबान की 15वीं तारीख को होती है. शब-ए-बारात की रात मुसलमान पूरी रात जागकर नमाज अदा करते हैं, कुरान पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. मान्यता है कि शब-ए-बारात की रात सच्चे दिल से की गई इबादत को अल्लाह जरूर पूरी करते हैं. आइए जानते हैं इस साल 2024 में कब है शब-ए-बारात और क्या है इस पर्व का महत्व.

शब-ए-बारात 2024 कब (Shab-E-Barat 2024 Date)
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शबे बारात शाबान महीने की 14 और 15 वीं तारीख के बीत की रात को मनाई जाती है। इस साल शब ए बारात 25 फरवरी, रविवार को हो सकता है। हालांकि सटीक तारीख शाबान के चंद्रमा देखने के ऊपर निर्भर है.  

शब-ए-बारात का महत्व (Shab-E-Barat 2024 Importance)
शब-ए-बारात में शब का अर्थ रात से होता है और बारात का अर्थ होता है बरी या आजाद करना. इसलिए शब-ए-बारात की रात लोग अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अल्लाह उन्हें माफ कर देते हैं. इसलिए शब-ए-बारात की रात मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, कुरान की तिलावत करते हैं, अल्लाह की इबादत करते हैं और दुआ आदि जैसे काम करते हैं.

शब-ए-बारात की रात को मगफिरत की रात यानी क्षमा मांगने की रात भी कहा जाता है. इस रात लोग अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. मान्यता है कि, शब-ए-बारात की रात की गई इबादत से गुहानों से छुटकारा मिलता है. बता दें कि शब-ए-बारात समेत जुमे की रात, ईद-उल-फितर की रात, ईद-उल-अजहा की रात, रजब की रात जैसे पांच रातों को इस्लाम में गुनाह माफ करने वाली रात माना जाता है. इस रात की गई दुआ से अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है.

 

In The Market