LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा पढ़ने के हैं कई फायदे , जानें नियम, सावधानी और प्रयोग विधि

w408

Hanuman Chalisa: हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है. हनुमान जी ने भक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की हैं. कहते हैं कि बजरंगबली की कृपा से सारे संकट सारे दुख मिट जाते हैं. रामभक्त हनुमान की कृपा पाने का अचूक माध्यम हनुमान चालीसा का पाठ है. तुलसीदास जी द्वारा लिखी हुई हनुमान चालीसा सर्वाधिक शक्तिशाली और लोकप्रिय मानी जाती है. आइए जानते हैं कि हनुमान चालीसा के पाठ की विधि. 

नुमान चालीसा के फायदे 
हनुमान चालीसा का पाठ  बहुत फायदेमंद माना जाता है. आर्थिक तंगी हो या भूत-पिशाच का भय, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो या मानसिक अशांति, हनुमान चालीसा का पाठ हर तरह से रक्षा कवच की तरह काम करता है. मान्यता हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों पर आने वाली मुसीबतें खुद-ब-खुद टल जाती  हैं. 

हनुमान चालीसा की प्रयोग विधि?
सबसे पहले हनुमान जी और उनके ईष्ट श्रीराम के चित्र की स्थापना करें.
इसके बाद उनके समक्ष जल से भरा पत्र रखें.  
3 से लेकर 108 बार तक चालीसा का पाठ करें. पाठ के बाद उस जल को प्रसाद की तरह ग्रहण करें. 
प्रयास करें की चालीसा पाठ का समय रोज एक ही हो. विशेष दशाओं में यात्रा या सोते समय भी चालीसा का पाठ कर सकते हैं. 
 विशेष रूप से ध्यान रखें कि राम जी की पूजा किए बिना हनुमान चालीसा के पाठ का कोई लाभ नहीं है.

नियम और सावधानियां 
हनुमान चालीसा में से किसी भी एक पंक्ति का चुनाव अपनी आवश्यकता के अनुसार करें. नित्य प्रातः तुलसी की माला पर मंत्र की तरह 3 से लेकर 11 माला तक जाप करें. जितने समय तक यह प्रयोग किया जाए खान-पान और आचरण की शुद्धता पर ध्यान दिया जाए. अगर आप चाहें तो पीले कागज पर पंक्ति लिखकर अपने पास रख सकते हैं.

In The Market