Surya Grahan 2024 Date time in India: 8 अप्रैल यानी आज सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा है. साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो, सूर्य ग्रहण खगोलीय घटना है. सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है. (Surya Grahan 2024 Date time in India)
कहां - कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (when and where to watch solar eclipse?)
बता दें यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इसके अलावा कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक में दिखेगा.
सूर्य ग्रहण आज रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और इसका समापन 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस सूर्यग्रहण का मध्य समय रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में दर्शनीय नहीं होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण (Why is this surya grahan special)
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अपने आप में ही खास माना जा रहा है. आज लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी. इससे पहले इस तरह का सूर्य ग्रहण वर्ष 1970 में दिखा था और अगली बार साल 2078 में दिखेगा.
ग्रहण काल में क्या करना लाभकारी होगा (Surya Grahan dos)
- ग्रहणकाल में की गई पूजा निश्चित रूप से स्वीकार होती है.
- ग्रहणकाल में मंत्र जाप करना, ध्यान करना विशेष लाभकारी होगा.
- मंत्र सिद्ध करना या दीक्षा लेना ग्रहण काल में विशेष शुभ होता है.
- ग्रहण के बाद स्नान करके किसी निर्धन को दान अवश्य करें.
सूर्यग्रहण में क्या सावधानी बरतें (Precautions during surya grahan)
ग्रहण काल में सामान्यत: सूतक लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियां का पालन करना पड़ता है. हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसीलिए, नियमों के पालन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Lok Sabha Winter Session 2024:अडानी की गिरफ्तारी की मांग पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल; 2 DSP समेत 15 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
Punjab news: 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल से घर आने के बाद की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव