LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Lucky Plants: घर में लगाएं ये पौधे,कभी नहीं होगी पैसों की कमी, होगा लाभ ही लाभ

p70

Lucky Plants: पेड़-पौधों का बहुत महत्व माना जाता  है. पौधे ना सिर्फ घर को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक भी होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. ज्यादातर लोगों को ये बात पता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं मनी प्लांट के अलावा भी कई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के आंगन या गार्डन में लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है. 

मनी प्लांट

घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं. मनी प्लांट के पौधे को कभी सीधे जमीन पर ना रखें. इसकी पत्तियां को जमीन पर बिखरना अशुभ माना जाता है.

बांस का पौधा
घर के सामने बांस के पौधे का होना भी बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, अगर इसे ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगा दिया जाए तो घर में पैसों की बरसात होने लगती है. घर के सामने बांस का पौधा आपको कभी कंगाल नहीं होने देगा.

अनार का पौधा
 अनार ना सिर्फ स्वाद, सेहत के लिहाज से बेहतर होता है, बल्कि इसका पौधा आर्थिक मोर्चे पर इंसान को समृद्ध बनाता है. घर के सामने अनार का पौधा लगाने से कर्जों से मुक्ति मिलती है. अनार का पौधा लगाते वक्त ध्यान रहे कि इसे घर के आग्नेय कोण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएं. 

दूब का पौधा
 यदि आप गार्डन या घर के सामने दूब का पौधा उगा लें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के और भी कई फायदे होते हैं. संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. घर में हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहता है. 

बेल का पौधा
वास्तु शास्त्र में बेल के पेड़ को भी शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेल के पौधे में भगवान भोलेशंकर का वास होता है और जिस घर के द्वार पर स्वयं भगवान शिव की नजर हो वहां कभी तंगी और कंगाली नहीं रहती है. बेल का पौधा लगाने से आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहेंगे. खर्चों के बोझ से कभी आपके घर का बजट नहीं बिगड़ेगा

 

In The Market