LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Holika Dahan 2024: होलिका दहन में अर्पित करे ये सामग्री दूर होंगे सारे विघ्न

x1578tyy55

Holika Dahan 2024: हिंदू धर्म में होली के पर्व का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन के पर्व को बुराई पर हुई अच्छाई की जीत के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है.होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. इस साल होलिका दहन 24 मार्च और होली 25 मार्च को है.ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. होलिका दहन पर ही भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद की जीत हुई थी, जलती हुई अग्नि भी प्रहलाद का बाल भी बांका नहीं कर पाई थी. ऐसे में चलिए जानते हैं होलिका की पवित्र अग्नि में कौन-कौन सी चीजें डालनी चाहिए.

होलिका दहन में डालें ये चीजें दूर होंगे ये विघ्न 
शीघ्र विवाह के लिए 
शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के समय हवन सामग्री में घी मिलाकर अग्नि में डालने से विवाह में आ रही अड़चने खत्म हो जाती है. ये सामग्री आग में डालते हुए 7 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन की समस्त समस्या का नाश होता है. शादीशुदा हैं तो ये उपाय जोड़े से करें.

आर्थिक लाभ के लिए 
होलिका दहन का अनुष्ठान करते समय गन्ना और खील बताशे जरूर अर्पित करने चाहि. ऐसा करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और आपको हर कार्य सफलता भी मिलती है. धन से जुड़ी सारी समस्याएं अग्नि में भस्म हो जाती है. बरकत का वास होता है.

लंबी आयु 
दीर्धायु की कामना के लिए अपनी लंबाई अनुसार काला धागा लें और उसे दो से तीन बार बराबर लपेटकर अपने ऊपर से सात बार घुमा लें और फिर इसे होलिका की आग में डाल दें. इससे सारे रोग, दोष, बुरी नजर का नाश होता है और आयु लंबी होती है.

शादीशुदा जीवन में मिठास
वैवाहिक जीवन में अक्सर तनाव की स्थिति रहती है तो होलिका दहन वाले दिन एक नारियल और घी में भीगी हुईं 108 बाती. होलिका की अग्नि में एक-एक कर डालें. आखिरी में नारियल डालें. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते सुधरते हैं.

In The Market