Honda Amaze 2024 Launch: भारतीय बाजार में कार्स की ओर से नई जेनरेशन की अमेज 2024 को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कंपनी की ओर से कई बड़े बदलावों को किया गया है. गाड़ी का डिजाइन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से बदला गया है. जिसके बाद यह देखने में काफी बेहतर हो गई है.(Honda Amaze 2024 Launch)
बता दें कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है. इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्क्रीन सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
फ्री सब्सक्रिप्शन (Honda Amaze 2024)
होंडा की ओर से Honda Amaze 2024 के साथ Subscription को फ्री में दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस सब्सक्रिप्शन को पांच साल तक उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें 37 से ज्यादा फीचर्स को दिया जाएगा, जिसे स्मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ एक्सेस किया जा सकेगा.
मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा (Honda Amaze 2024)
Honda Amaze 2024 में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा को गाड़ी में ऑफर किया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है. साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.
दमदार इंजन (Honda Amaze 2024)
होंडा की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है. जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. होंडा की ओर से अमेज 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएंगे. इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन होगा। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी.
Honda Amaze 2024 price in India
Honda Amaze 2024 को कंपनी की ओर से V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये रखी गई है. इसके मिड वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. होंडा अमेज 2024 के ZX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है.
10 साल की वारंटी (Honda Amaze 2024)
होंडा ने अमेज 2024 को अधिकतम 10 साल तक की वारंटी के साथ लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड वारंटी को तीन साल तक दिया जाएगा. जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Mohali News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का किया उद्घाटन
Honda Amaze 2024 Launch: ADAS सहित मिलेंगे कई धासूं फीचर्स , आज ही पता करें कीमत
Gujarat accident news: टायर फटने से कार और ट्रक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत, 2 घायल