LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

साल 2024 में कर लें ये काम, मां लक्ष्मी की होगी आपार कृपा, प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मिलेगी कामयाबी

vastut02

New Year VastuTips 2024:साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि घर परिवार में सुख-शांति बनी रहे. घर में मां लक्ष्मी का वास हो, पूरे साल से अटके कार्य पूरे हो. वैसे तो इंसान इन सभी चीजों के बिना अधूरा है, लेकिन युवा वर्ग की पहली चाह करियर में सफलता होती है. नए साल 2024 में करियर में उन्नति के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों को करने से प्रतियोगी परीक्षा, नौकरी व कारोबार में पद व प्रभाव में बढ़ोतरी संभव है. 

1. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, साल 2024 का पहला दिन सोमवार है. हिन्दू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में भगवान शिव की पूजा के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक जरूर करें. इस उपाय को करने से साल भर भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी. साथ ही आपकी तरक्की में कोई बाधा नहीं आएगी और मन भी शांत रहेगा.

2.  रोज सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि जल देते समय सूर्य के बीज मंत्र ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः’ का 108 बार जप जरूर करें. इस उपाय को करने से करियर में उन्नति के योग बनते हैं. यदि यह उपाय रोज संभव न हो तो रविवार के दिन जरूर करें.

3.रोज सुबह उठकर दोनों हथेलियों को गौर से देखें. इसके बाद ‘कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती. कर मूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते कर दर्शनम्॥ मंत्र का जप करते हुए चेहरे से हथेली को लगाएं. माना जाता है कि, उंगलियों की नोक पर मां लक्ष्मी, हथेली के बीच में देवी सरस्वती और हथेली के आधार पर भगवान कृष्ण का वास माना जाता है. ऐसा करने से करियर में उन्नति राह आसान होती है.

4.अगर नौकरी में संतुष्टि नहीं मिल रही है तो हर रोज 31 बार गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें. ऐसा करने से करियर में अच्छी तरक्की होगी और सभी समस्याएं दूर होंगी. साथ व्यापारी अगर व्यापार स्थल पर इन दोनों मंत्रों का जप करें तो उनके व्यापार में अच्छी वृद्धि होगी. यह उपाय बेहद कारगर माना गया है.

5. घर में उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाएं और उनकी हर रोज पूजा करें. साथ ही सुबह पंक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना खिलाएं. ऐसा करने से नौकरी व कारोबार में अच्छी वृद्धि होगी और करियर में चल रहीं परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी.

In The Market