LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल जानें अपने शहर के रेट

bnvhuyioi9080011

Gold-Silver Price Today: धनतेरस (Dhanteras 2024) से पहले आज सोमवार को सोना-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 78505 रुपए पर पहुंच गया. (Gold-Silver Price Today)

वहीं, चांदी में भी बढ़त देखने को मिल रही है. यह आज 96552 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. फेस्टिव सीजन में अभी भी इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत हैरान कर रही है. बीते हफ्तेभर में सोने और चांदी के रेट में अचानक से बड़ा बदलाव (Gold-Silver Price Change) देखने को मिला है. आइए जानते हैं.

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है. लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है. इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है.

24 कैरेट गोल्ड का दाम (Gold-Silver Price Today)
24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 80849 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें 2354 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं. वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 80526 रुपये है. इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2345 रुपये और जुड़ गया है. अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 71901 रुपये पर पहुंच गया है. इसमें जीएसटी के रूप में 2157 रुपये जुड़े हैं. एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 99552 रुपये पर पहुंच गई है.

चांदी के भाव में उछाल जारी (Gold-Silver Price Today) 
सोने के साथ-साथ चांदी की चमक भी तेजी से बढ़ी है. बीते सप्ताह ही Silver Price 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचा था. हालांकि, इसकी कीमत इस हाई लेवल से नीचे जरूर आई है, लेकिन MCX पर अब भी एक किलो चांदी का भाव 97,269 रुपये पर है. हफ्तेभर में चांदी की कीमत में बदलाव को देखें तो बीते 18 अक्टूबर को एक किलो चांदी 95,403 रुपये की थी. मतलब इस मेटल के रेट में अब तक 1866 रुपये का उछाल आ चुका है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market