LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Love Marriage Tips: पेरेंट्स हैं लव मैरिज के खिलाफ?अपनाएं ये टिप्स, घर वाले नहीं बनेगे अड़चन

z95

Love Marriage tips: भारत में लव मैरिज को आज भी सपोर्ट नहीं किया जाता है. जब बात शादी की आती है तो माता-पिता इस मामले में बच्चों के फैसलों पर भरोसा नहीं करते हैं. भारत में ऐसा माना जाता है कि शादी सिर्फ दो लोगों के बीच में नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच में होती है. ऐसे में लव मैरिज करने के लिए कपल्स को अपने घर वालों को मनाना पड़ता है और उसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. कुछ पेरेंट्स लव मैरिज के लिए आसानी से राजी हो जाते हैं और बच्चों की खुशी का हिस्सा बन जाते हैं वहीं कुछ माता-पिता लव मैरिज के लिए बिल्कुल नहीं मानते और बच्चों को उनकी पसंद के लिए टोकते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लव मैरिज के लिए अपने परिवार वालों को कैसे मनाएं.

परिवारों वालों को संकेत दें 
अगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और उसके साथ शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर पर थोड़े से संकेत देना शुरू करें और कुछ ऐसी गतिविधियों को अपनाएं जिससे माता-पितो को लगे कि आप शादी के लिए तैयार हैं. ऐसा करने से घरवाले आपके  द्वारा दिए संकेत समझ जाएंगे और खुद ही आपसे इस विषय पर चर्चा करेंगे.

पेरेंट्स में से किसी एक का कॉन्फिडेंस जीतें
अब जब बातचीत शुरू हो गई है, तो निर्णय लें और देखें कि आपके पेरेंट्स में से कौन उस चीज की ओर झुक रहा है जो आप चाहते हैं. हां, अगर दोनों हो सकते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक पेरेंट को विश्वास में लेना होगा और फिर अपने पार्टनर को उनसे मिलवाना होगा.

धैर्य से काम लें
ऐसी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना बेहद जरूरी है. जल्दबाजी से काम खराब हो सकता है. अगर आप नकारात्मक माहौल में शादी की बात करेंगे तो हो सकता है कि बात बनने की जगह बिगड़ जाए. ऐसे में खुशी वाले माहौल में ही अपने लव मैरिज की बात करें और अगर पार्टनर को जल्दबाजी में परिवार वालों को सामने ना लाएं.

एक बार दोनों को जरूर मिलवाएं
अपने पेरेंट्स से कहें कि वे एक बार आपके पार्टनर से मुलाकात जरूर करें. किसी भी तरीके से अपने पेरेंट्स को मनाकर उस जगह लेकर जाएं जहां आपका पार्टनर पहले से मौजूद हो. कोशिश करें कि आपका पार्टनर पहले ही मीटिंग स्थल पर पहुंच जाए. उसके बाद खुद अपने पार्टनर को ये फैसला लेने दें कि आपकी पंसद कैसी है.

रिश्तेदारों की मदद

सभी रिश्तेदार लव मैरिज के खिलाफ नहीं होते हैं. उनकी मदद लें, खासतौर पर उन लोगों की जो आपके अपने पेरेंट्स से बड़े हैं जिनका वे सम्मान करते हैं. यह दादा-दादी या बड़े चाचा-चाची भी हो सकते हैं. यदि किस्मत आपके साथ है, तो वे आपके पेरेंट्स को मनाने में सफल होंगे

In The Market