Voter Card Apply: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह चुनाव 7 चरण में पूरा होगा और 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी.1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा, और 4 जून को नतीजों की घोषणा होगी. चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग कड़ी मेहनत कर रहा है.
चुनाव में केवल वो ही लोग वोटिंग कर सकेंगे जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा. इसलिए आपको चेक कर लेना चाहिए कि आपका या आपके फैमिली मेंबर्स का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने, वोटर कार्ड डाउनलोड करने और नया वोटर कार्ड बनवाने जैसे काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
ECI ने वोटरों के लिए कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें वोटर कार्ड डाउनलोड करना और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना शामिल है. चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) पर जाकर आप कई ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें नाम ?
आप ऑनलाइन तरीके से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इसके लिए इस लिंक (https://electoralsearch.eci.gov.in/) पर क्लिक करें.
अगर अपना EPIC नंबर याद है तो उसे दर्ज करके सर्च करें.
EPIC नंबर याद ना होने पर दूसरा ऑप्शन चुनकर अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सर्च करें.
दर्ज की गई जानकारी के अनुसार अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा तो सामने आ जाएगा.
वोटर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं.
‘Download e-EPIC’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या फॉर्म नंबर दर्ज करें.
‘Request OTP’ पर क्लिक करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा.
OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
आपका e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) डाउनलोड हो जाएगा
इसके अलावा आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि और एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, राशन कार्ड, आदि की जरूरत होगी. अगर आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए तो आप चुनाव आयोग की हेल्पलाइन नंबर (1950) पर कॉल कर सकते हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी में उछाल, चेक करें अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट
Punjab accident news: स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, 8 साल की बच्ची की मौत
Lok Sabha Winter Session 2024:अडानी की गिरफ्तारी की मांग पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित