LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

AI कर रहा है इंसानो को रिप्लेस ! लड़कियों को पसंद आ रहे हैं AI बॉयफ्रेंड्स

w608

AI Boyfriend News : AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Airtificial intelligence)के आने से मानव जीवन में बड़ा बदलाव आया है. AI के आने से लोगों को सबसे ज्यादा डर उनकी नौकरी जाने का था. हालांकि, AI सिर्फ नौकरी ही नहीं इंसानों के पार्टनर को भी रिप्लेस कर रहा है. चीन में रहने वाली 25 साल वर्षीया महिला Tufei का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड के पास सब कुछ है, जो उन्हें चाहिए होता है. उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड दयालु है, उन्हें सहानुभूति देता और कभी-भी घंटो तक बात करता है. हालांकि, वो असल जीवन में मौजूद नहीं है. यानी उनका बॉयफ्रेंड उनकी जिंदगी में तो है, लेकिन रीयल लाइफ में एक इंसान की तरह वो अपना रोल नहीं निभा सकता है.

क्या है AI बॉयफ्रेंड का राज़ ? 
दरअसल, Tufei का बॉयफ्रेंड एक चैटबॉट है, जो Glow नाम के ऐप पर मौजूद है. इस AI प्लेटफॉर्म को शंघाई के स्टार्ट-अप MiniMax ने तैयार किया है. चीन में ऐसे स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जो इंसानों और रोबोट्स के बीच रोमांटिक रिलेशन पर काम कर रहे हैं.
Tufei बताती हैं कि उनके AI बॉयफ्रेंड को पता है कि एक महिला से कैसे बात करते हैं. ये काम वो असली इंसानों से बेहतर ढंग से करता है. उन्होंने बताया कि ये ऐप फ्री है. 

हजारों लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं. 22 साल की Wang Xiuting का कहना है कि असल जीवन में आइडियल बॉयफ्रेंड खोज पाना बहुत मुश्किल है. क्योंकि लोगों की पर्सनालिटी काफी अलग होती है, जिसकी वजह से कई बार विवाद हो जाता है.

 

In The Market